Search

कोलियरी कर्मचारी संघ ने कथारा में बैठक कर सीएमपीडीआई के विनिवेश का विरोध किया

Bermo : भारतीय मजदूर संघ की इकाई सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने कथारा कोलियरी में पीट मीटिंग कर भारत सरकार द्वारा सीएमपीडीआई का विनिवेश करने का विरोध किया. सीकेएस के नेताओं ने कहा कि जेबीसीसीआई की पहली बैठक जब हुई थी तो उसी समय यह निर्णय हुआ था कि सितंबर माह में जेबीसीसीआई की बैठक होगी, लेकिन सितंबर माह बीत जाने पर भी इस पर किसी तरह की पहल नहीं की गयी. दूसरी ओर कोल इंडिया प्रबंधन और भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि कोल इंडिया की सीएमपीडीआई का दस प्रतिशत विनिवेश किया जाएगा. इसे भी पढ़ें –24">https://lagatar.in/water-connection-manual-september-24-mayor-said-did-not-know-30th-meeting-protested/">24

सितंबर से लागू है जल संयोजन नियमावली, मेयर ने कहा- 30 की बैठक तक जानकारी नहीं, किया विरोध

सभी कर्मचारियों को अवगत कराया जायेगा

इस निर्णय का भारतीय मजदूर संघ पुरजोर विरोध करता है और संघ ने निर्णय लिया है कि पांच से सात अक्तूबर तक ऑल इंडिया के सभी परियोजना में पीट मीटिंग कर सभी कर्मचारियों को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा.  आछ अक्तूबर को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन कर एक ज्ञापन दिया जाएगा. इस संबंध में आज कथारा कोलियरी में पीट मीटिंग की गयी, जिसमें मुख्य रूप से सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष एवं कथारा क्षेत्र के  प्रभारी आर इग्नेश, संगठन मंत्री शकील आलम, क्षेत्रीय सचिव राजकुमार मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजू रविदास, शाखा के सचिव यदु गोप, अध्यक्ष राजू स्वामी एवं संघ के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp