ड्राइवर खतरे से बाहर
इस घटना के बाद काफी देर तक जीटी रोड पर जाम लगा रहा. लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला. ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई. है. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- पंजाबी">https://lagatar.in/poster-and-release-date-of-punjabi-film-honsla-rakh-revealed/37147/">पंजाबीफिल्म ‘Honsla Rakh’ का पोस्टर और रिलीज डेट हुई रिवील
लोग सड़क जाम से परेशान
पुलिस को जाम हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. ड्राइवर को बाहर निकालने के बाद जाम हटा और सड़क का परिचालन आरंभ हो गया. लोगों का कहना है कि जीटी रोड पर बरवाअड्डा से पानागढ़ तक सिक्स लेन का कार्य वर्षों से रूका हुआ है. इस वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. लोग प्रतिदिन सड़क जाम की समस्या से परेशान होते है. इसके बाद भी इस पर किसी की नजर नहीं जाती है. इसे भी पढ़ें- CUJ">https://lagatar.in/vacancy-for-the-post-of-assistant-professor-in-cuj-apply-soon/37038/">CUJमें असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Leave a Comment