Search

जीटी रोड पर ट्रेलर और टैंकर में हुई टक्कर, कोई हताहत नहीं

Dhanbad: जीटी रोड गोविंदपुर ऊपर बाजार के पास शनिवार को ट्रेलर और गैस टैंकर में जबर्दस्त टक्कर हो गई. इससे काफी देर तक जीटी रोड जाम रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोविंदपुर ऊपर बाजार के पास एक बाइक को बचाने के क्रम में एक ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे पीछे से आ रही गैस टैंकर ने ट्रेलर को धक्का मार दिया. देखें वीडियो-

ड्राइवर खतरे से बाहर

इस घटना के बाद काफी देर तक जीटी रोड पर जाम लगा रहा. लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला. ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई. है. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-  पंजाबी">https://lagatar.in/poster-and-release-date-of-punjabi-film-honsla-rakh-revealed/37147/">पंजाबी

फिल्म ‘Honsla Rakh’ का पोस्टर और रिलीज डेट हुई रिवील

लोग सड़क जाम से परेशान

पुलिस को जाम हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. ड्राइवर को बाहर निकालने के बाद जाम हटा और सड़क का परिचालन आरंभ हो गया. लोगों का कहना है कि जीटी रोड पर बरवाअड्डा से पानागढ़ तक सिक्स लेन का कार्य वर्षों से रूका हुआ है. इस वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. लोग प्रतिदिन सड़क जाम की समस्या से परेशान होते है. इसके बाद भी इस पर किसी की नजर नहीं जाती है. इसे भी पढ़ें- CUJ">https://lagatar.in/vacancy-for-the-post-of-assistant-professor-in-cuj-apply-soon/37038/">CUJ

में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp