Search

नकली दवा कारोबार में चल रहा मिलीभगत व भ्रष्टाचार का खेल - CPI

Ranchi: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राज्य कार्यकारणी सदस्य और जिला सचिव अजय सिंह ने पलामू के एमएससीएच अस्पताल में नकली दवा की आपूर्ति पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पलामू के अस्पतालों में 20 में से 18 दवाओं की जांच में नकली पाई गई हैं, इसके बावजूद सिविल सर्जन पलामू ने सप्लायर को क्लीन चिट दे दी. अजय सिंह ने कहा कि यह साफ तौर पर सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षक की मिलीभगत को दर्शाता है. इसे भी पढ़ें -मुकेश">https://lagatar.in/mukesh-ambani-met-trump-and-qatars-emir-sheikh-in-doha/">मुकेश

अंबानी ने की ट्रंप और कतर  के अमीर शेख से दोहा में मुलाकात
कार्रवाई की मांग
सीपीआई नेता ने मांग की है कि नकली दवा आपूर्ति करने वाले सप्लायर और दोषी पदाधिकारियों पर प्राथमिक दर्ज किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को इस कृत्य पर संज्ञान लेते हुए ड्रग माफियाओं पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. अजय सिंह ने कहा कि राज्य की जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
पूर्व में की गई मांगें और घोषणाएं
गौरतलब है कि रांची में कोरोना काल के दौरान सदर अस्पताल कैंपस से ड्रग इंस्पेक्टर ऑफिस में जब्त सैंपल की चोरी हुई थी. सीपीआई ने उस समय तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. स्वास्थ्य मंत्री ने जनता दरबार में कहा था कि बड़े पैमाने पर नकली दवा झारखंड में सप्लाई हो रही है और एक जांच कमिटी का गठन भी किया गया था, लेकिन आज तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई. इसे भी पढ़ें - CM">https://lagatar.in/cm-hemant-enquired-about-the-health-of-minister-yogendra-prasad-and-wished-him-speedy-recovery/">CM

हेमंत ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद का हालचाल जाना, जल्द स्वस्थ होने की कामना की 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp