Search

कर्नल कुरैशी टिप्पणी केस : SC के निर्देश पर बनी SIT, तीन IPS ने की जांच शुरू

Lagatar Desk :  कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के खिलाफ जांच तेज हो गया है. कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर दिया है, जो इस मामले में जांच करेगी.
SIT में ये तीन सदस्यीय हैं शामिल : प्रमोद वर्मा (आईजी, सागर संभाग) कल्याण चक्रवर्ती (डीआईजी, एसएएफ) वाहिनी सिंह (एसपी, डिंडोरी)
इन तीनों अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार चुना गया है. अदालत ने यह भी स्पष्ट किया गया कि जांच टीम में एक महिला अधिकारी होनी चाहिए और इसमें शामिल अधिकारियों का सीधे तौर पर राज्य सरकार से जुड़ाव नहीं होना चाहिए. कोर्ट ने यह भी कहा था कि मामले की जांच केवल आईपीएस स्तर के अधिकारियों से कराई जाये और जांच का जिम्मा SIT को सौंपा जाये. इसे भी पढ़ें :  कनिका">https://lagatar.in/kanika-anbha-increased-the-pride-of-jharkhand-became-ifs-topper/">कनिका

अनभ ने बढ़ाया झारखंड का मान, बनीं IFS टॉपर
माफी से नहीं पिघला कोर्ट, आचरण पर उठाए सवाल सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मंत्री विजय शाह की माफी को ठुकराते हुए सख्त टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि बिना सोचे-समझे बयान देना और फिर माफी मांग लेना पर्याप्त नहीं है. कोर्ट ने कहा कि आप एक लोकतांत्रिक देश के जनप्रतिनिधि हैं. हम अपने नेताओं से बेहतर आचरण की अपेक्षा रखते हैं. कानून के अनुसार ही अब कार्यवाही होगी, माफी पर्याप्त नहीं है. इसे भी पढ़ें :  सहरसा">https://lagatar.in/attack-on-police-team-in-saharsa-six-soldiers-including-an-officer-injured-uniform-torn/">सहरसा

में पुलिस टीम पर हमला : अफसर समेत छह जवान घायल, फाड़ी वर्दी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp