Search

कर्नल सोफिया कुरैशी मामला : हाईकोर्ट का मंत्री पर एफआईआर करने का आदेश

Bhopal : मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिये विवादित बयान देकर कानून के चंगुल में फंस गये हैं. खबर है कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये है. हालांकि मंत्री इस मामले में माफी मांग चुके हैं. विजय शाह की टिप्पणियों को अपमानजनक और सांप्रदायिक करार दिया गया है. हाईकोर्ट में जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बेंच ने कहा है कि विजय शाह पर एफआईआर तत्काल दर्ज होनी चाहिए. बेंच ने कहा कि कल सुबह सबसे पहले इस मामले पर अगली सुनवाई करेंगे. कोर्ट ने इस बाबत राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को निर्देश दिया है. बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा पर हल्ला बोला था. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि विजय शाह ने सेना का अपमान किया है. उन्हें एक मिनट भी मंत्री पद पर रहने का अधिकार नहीं है. कांग्रेस ने श्यामला हिल्स थाने में इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा. बता दें कि मंत्री विजय शाह का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया था. उनके बयान के बाद देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये. इसके बाद मंत्री विजय शाह ने अपने बयान पर माफी भी मांगी थी. इसे भी पढ़ें : सीजफायर">https://lagatar.in/why-did-trump-announce-ceasefire-pm-modi-jaishankar-should-answer-congress/">सीजफायर

की घोषणा ट्रंप ने क्यों की? पीएम मोदी, जयशंकर जवाब दें : कांग्रेस
 
Follow us on WhatsApp