निरसा पत्रकार संघ के होली मिलन समारोह में उड़े रंग और गुलाल
Nirsa : निरसा प्रखंड परिसर में निरसा विधान सभा क्षेत्र पत्रकार संघ के सभी सदस्यों ने 14 मार्च सोमवार को हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया. भोजपुरी युवा कलाकार खेसारी बेदर्दी उर्फ़ चन्दन ने अपने साथियों के साथ होली के गीतों से सभी श्रोताओं का का मन मोह लिया. पत्रकार बंधुओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर और गले मिल कर होली की अग्रिम बधाई दी. प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी ने भी पत्रकारों को रंग, गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. इस अवसर पर निरसा विधान सभा क्षेत्र पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, महासचिव बी के सिंह, संदीप शर्मा, मो फैज़ान , अजित कुमार, सरबजीत सिंह, बुबाई कुमार, बंटी झा, प्रतिक सिंह, विजय श्रीवास्तव,बृजेंद्र बर्मा,मंजीत तिवारी,पवन कुमार मोदी,अरूप पाल,पप्पू केवट,बीरेंद्र सिंह,अमित सिन्हा, अशोक चौहान तथा सभी पत्रकार मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment