स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान असहनीय : डॉ निजामुद्दीन डीसी, विधायक और मुख्यमंत्री से शिकायत करने की कही बात Barhi : बरही प्रखंड परिसर से प्रस्तावना सह स्वतंत्रता सेनानियों का नाम लिखा स्तंभ गायब है. इसकी खबर लेने वाला कोई नहीं है. कांग्रेस कमिटी प्रदेश प्रतिनिधि सह हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष डॉ निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि देश की आन, बान और शान प्रस्तावना सह स्वतंत्रता सेनानियों का स्तंभ 1972 में स्थापित किया गया था. किस कारण से प्रखंड परिसर से हटाया गया या उसे नजरअंदाज किया गया, अधिकारियों को स्पष्ट करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि स्तंभ का नजरअंदाज करना अर्थात स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और देश की आजादी पर सवाल खड़ा करना है. करोड़ों की लागत से बनने वाले प्रखंड कार्यालय में इस स्तंभ का स्थान निर्धारित नहीं होना, कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं होता है. इसे भी पढ़ें :
बड़कागांव">https://lagatar.in/barkagaon-jail-for-the-absconding-accused-of-murder/">बड़कागांव
: हत्या के फरार आरोपी को जेल 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/sss-2-5.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
जल्द स्तंभ स्थापित किया जायेगा- बीडीओ
यह वही स्तम्भ है जब प्रत्येक 26 जनवरी और 15 अगस्त को झंडोत्तोलन के पूर्व इसे सम्मान दिया जाता है. परंतु इसे परिसर से हटाकर धूल फांकने के लिए रखा गया है. इस संबंध में वह उपायुक्त सहित विधायक और मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे. उन्होंने पदाधिकारियों से इस स्तंभ को ससम्मान प्रखंड परिसर में जल्द स्थापित करने की अपील की है. इस संबंध में बीडीओ सीआर इंदीवर ने कहा कि जल्द ही स्तंभ स्थापित कराया जाएगा. उसे संरक्षित और सुरक्षित रखा गया है. इसे भी पढ़ें :
गढ़वा">https://lagatar.in/one-person-died-in-suspicious-condition-in-garhwa-police-station-relatives-created-ruckus/">गढ़वा
थाना में संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने किया हंगामा [wpse_comments_template]
Leave a Comment