स्लोगन के माध्यम से जागरूकता
पेंटिंग प्रतियोगिता के दौरान अपनी कल्पनाओं से प्रशिक्षुओं ने कोरे कागज पर भिन्न-भिन्न प्रकार के चित्र उकेरे. श्लोगन के साथ तीनों विषयों के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही इन चित्रों और स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. तीसरे दिन आओ करें सत्य-अहिंसा की बात, भगवान बुद्ध का संदेश करें आत्मसात, जैसे स्लोगन के साथ प्रतिभागियों ने जीवन में गौतम बुद्ध के बताए मार्ग का अनुशरण करने और मानवता का संदेश दिया, ये संदेश पेंटिंग के माध्यम से भी दिया गया. इसे भी पढ़ें-वकील">https://lagatar.in/the-accused-in-the-murder-of-lawyer-manoj-jha-did-not-get-bail-from-the-high-court/">वकीलमनोज झा की हत्या के आरोपियों को हाईकोर्ट से नहीं मिली बेल
alt="" width="600" height="300" />
प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागी
पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ…पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम अंशिता कुमारी, द्वितीय मोयलिन तिर्की और तृतीय स्थान पर तपनारायण एवं बंटी कुमार रहे. धान लगाती महिलाएं…पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम तपनारायण, द्वितीय अंशिता कुमारी और तृतीय स्थान पर आरती कुमारी एवं पवन कुमार रहे. भगवान बुद्ध पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम आरती कुमारी, द्वितीय काजल कुमारी तथा रविंद्र कुमार राणा और तृतीय स्थान पर अलका सोरेन रहे. इसे भी पढ़ें-विपक्षी">https://lagatar.in/opposition-to-the-use-of-cbi-ed-against-opposition-leaders-sonia-gandhi-descends-on-the-well-in-lok-sabha/">विपक्षीनेताओं के खिलाफ CBI-ED के इस्तेमाल का विरोध, लोकसभा में सोनिया गांधी वेल में उतरी

Leave a Comment