Search

“आओ करें सत्य-अहिंसा की बात, भगवान बुद्ध का संदेश करें आत्मसात”

Hazaribagh: गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में तीसरे दिन बुधवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया. आर्ट एंड क्राफ्ट के सहायक प्राध्यापक अब्राहम धान के दिशानिर्देश में तीन दिवसीय प्रतियोगिता की शुरूआत सोमवार को हुई थी. पहले दिन पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ, दूसरे दिन धान लगाती महिलाएं और तीसरे व अंतिम दिन भगवान बुद्ध पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता हुई.

स्लोगन के माध्यम से जागरूकता

पेंटिंग प्रतियोगिता के दौरान अपनी कल्पनाओं से प्रशिक्षुओं ने कोरे कागज पर भिन्न-भिन्न प्रकार के चित्र उकेरे. श्लोगन के साथ तीनों विषयों के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही इन चित्रों और स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. तीसरे दिन आओ करें सत्य-अहिंसा की बात, भगवान बुद्ध का संदेश करें आत्मसात, जैसे स्लोगन के साथ प्रतिभागियों ने जीवन में गौतम बुद्ध के बताए मार्ग का अनुशरण करने और मानवता का संदेश दिया, ये संदेश पेंटिंग के माध्यम से भी दिया गया. इसे भी पढ़ें-वकील">https://lagatar.in/the-accused-in-the-murder-of-lawyer-manoj-jha-did-not-get-bail-from-the-high-court/">वकील

मनोज झा की हत्या के आरोपियों को हाईकोर्ट से नहीं मिली बेल
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/sssss-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागी

पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ…पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम अंशिता कुमारी, द्वितीय मोयलिन तिर्की और तृतीय स्थान पर तपनारायण एवं बंटी कुमार रहे. धान लगाती महिलाएं…पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम तपनारायण, द्वितीय अंशिता कुमारी और तृतीय स्थान पर आरती कुमारी एवं पवन कुमार रहे. भगवान बुद्ध पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम आरती कुमारी, द्वितीय काजल कुमारी तथा रविंद्र कुमार राणा और तृतीय स्थान पर अलका सोरेन रहे. इसे भी पढ़ें-विपक्षी">https://lagatar.in/opposition-to-the-use-of-cbi-ed-against-opposition-leaders-sonia-gandhi-descends-on-the-well-in-lok-sabha/">विपक्षी

नेताओं के खिलाफ CBI-ED के इस्तेमाल का विरोध, लोकसभा में सोनिया गांधी वेल में उतरी

ये रहे मौजूद

मौके पर प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव, उप प्राचार्य डॉ. प्रमोद प्रसाद, डीएलएड के विभागाध्यक्ष अजय कुमार यादव, सहायक प्राध्यापक डॉ. बसुन्धरा कुमारी, पुष्पा कुमारी, कुमारी अंजली, एस. एस. मैती, परमेश्वर यादव, लीना कुमारी, अशोक कुमार सिन्हा, गुलशन कुमार, महेश प्रसाद, दीपमाला, दिलीप कुमार सिंह, रचना कुमारी, जागेश्वर रजक, अनिल कुमार, दशरथ कुमार, संदीप खलखो, अन्नपूर्णा कुमारी सिंह, कनकलता, संदीप कुमार सिन्हा, रूपेश कुमार दास, अंजन कुमार, नंद किशोर कुमार, संजय कुमार वर्मा, ज्योति हेम्मा एक्का, राजकुमार साव आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp