10 बजे द्वारिका स्थित घर घर से निकली थी राजू की शव यात्रा
बता दें कि राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर दिल्ली के द्वारिका स्थित घर में रखा गया था . राजू की शव यात्रा घर से 10 बजे एंबुलेंस में निकली थी. एंबुलेंस को फूलों से सजाया गया था और उसमें कॉमेडियन की मुस्कुराती हुई तस्वीर लगायी गयी थी. उनकी शव यात्रा में हजारों की संख्या में फैंस शामिल हुए. हर किसी की आंखें नम हो गयी.दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए निगमबोध घाट श्मशान घाट ले जाया जा रहा है। pic.twitter.com/rL78Dl52m5
">https://t.co/rL78Dl52m5">pic.twitter.com/rL78Dl52m5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September">https://twitter.com/AHindinews/status/1572807848865976320?ref_src=twsrc%5Etfw">September
22, 2022
राजू की पत्नी शिखा पर टूटा दुखों का पहाड़
alt="" width="600" height="400" /> राजू श्रीवास्तव की कमी उनकी पत्नी शिखा को सबसे ज्यादा खलेगी. इस समय शिखा काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. राजू के निधन ने शिखा को तोड़ दिया है. घाट से राजू की पत्नी की भी तस्वीर सामने आयी. शिखा के चेहरे पर राजू को खोने का गम साफ दिख रहा है.
राजू के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाये भाई काजू
alt="" width="600" height="400" /> काजू श्रीवास्तव अपने बड़े भाई राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार का हिस्सा नहीं बन पाये. फिलहाल काजू कानपुर में हैं और बीमार हैं. उनकी पत्नी भी प्रेग्नेंट हैं. राजू अपने भाई काजू को ही देखने दिल्ली गये थे, जब उनको कार्डियक अरेस्ट आया था. बताते चलें कि काजू और राजू दोनों ही दिल्ली के एम्स में एडमिट थे. काजू के घर के बाहर भी लोगों की भीड़ इकट्ठा है. सभी काजू को संवेदनाएं दे रहे हैं.
















































































Leave a Comment