दिल्ली और मुंबई में की गयी है शिकायत
वीर दास के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में आदित्य झा नाम के शख्स ने शिकायत दी है. वहीं मुंबई में एडवोकेट आशुतोष दुबे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में लिखा है कि कॉमेडियन वीर दास द्वारा अमेरिका में आयोजित कार्यक्रम में देश के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाया गया है. इसे भी पढ़े : दुनिया">https://lagatar.in/elon-musk-donated-two-percent-of-the-total-wealth-to-end-world-hunger-wfp-made-a-plan/">दुनियाकी भुखमरी दूर करने एलन मस्क ने अपनी कुल संपत्ति का दो फीसदी दान किया, WFP ने बनायी खर्च करने की योजना
वीर दास की कविता की कुछ लाइन थी देश विरोधी
आपको बता दें कि अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान वीर दास ने `टू इंडियाज` नाम की एक कविता पढ़ी. इस वीडियो का एक सेगमेंट वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया. जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं उस भारत से आता हूं, जहां AQI 9000 है. लेकिन हम फिर भी अपनी छतों पर लेटकर रात में तारे देखते हैं. मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं. इसे भी पढ़े : शादी">https://lagatar.in/kundali-bhagya-fame-shraddha-arya-tied-the-knot-in-marriage-rahul-took-seven-rounds-in-her-lap/">शादीके बंधन में बंधी कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या , राहुल ने गोद में उठाकर लिए सात फेरे
गिरफ्तारी की उठ रही मांग
वीर दास की कविता वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी कुछ लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं कुछ उनके विरोध में खड़े हैं. फिल्ममेकर अशोक पंडित ने वीर दास को आतंकी तक कह दिया. उन्होंने लिखा कि मुझे इस शख्स में आतंकी दिखता है. पंडित ने लिखा कि वह स्लीपर सेल के उन सदस्यों में से एक हैं जिन्होंने एक विदेशी भूमि पर हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है. उन लोगों ने वीर दास के खिलाफ UAPA के तहत गिरफ्तारी की मांग की गयी. https://twitter.com/ashokepandit/status/1460654690660601859वीर दास के मुद्दे पर दो हिस्सों में बंटी कांग्रेस
वीर दास के मुद्दे पर कांग्रेस भी बंटी हुई नजर आ रही है. एक तरफ शशि थरूर, कपिल सिब्बल वीर दास के समर्थन में हैं. वहीं अभिषेक मनु सिंघवी वीर दास के खिलाफ हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वीर दास के समर्थन में ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने उन लोगों को भी घेरा है जो वीर दास पर निशाना साध रहे हैं.सिब्बल ने भारत को बताया असहिष्णु और पाखंडी
कपिल सिब्बल ने भी वीर दास के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि जाहिर तौर पर दो भारत हैं. हम भारतीय के तौर पर इसे दुनिया को बताना नहीं चाहते हैं. हम असहिष्णु और पाखंडी हैं. https://twitter.com/KapilSibal/status/1460819671662301184अभिषेक मनु सिंघवी ने वीर दास के खिलाफ आये नजर
दूसरी तरफ अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा कि कुछ व्यक्तियों की बुराइयों को सामान्य बनाना और पूरे देश को दुनिया के सामने बदनाम करना ठीक नहीं है! औपनिवेशिक शासन के दौरान जिन लोगों ने भारत को पश्चिम के सामने सपेरों और लुटेरों के राष्ट्र के रूप में दिखाया, उनका अस्तित्व समाप्त नहीं हुआ है. https://twitter.com/DrAMSinghvi/status/1460650443122495490[wpse_comments_template]
Leave a Comment