Search

शेखपुरा : गलत दिशा से आकर ट्रक ने ऑटो में सवार छह लोगों को कुचल डाला

Sekhpura : शेखपुरा जिले के सीमा क्षेत्र स्थित हरगावां मोड़ के पास भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी. दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि चार की अस्पताल पहुंचने पर जान चली गयी. वहीं दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये. उन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल पर जिले के सारे थाना की पुलिस पहुंच गयी. वहीं, बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने रांग साइड में जाकर सड़क से गुजर रहे ऑटो में टक्कर मार दी. इसके कारण ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी

मृतकों में एक महिला की पहचान नालंदा जिले के नीरपुर गांव निवासी ललन सिंह उर्फ विपिन कुमार की 30 वर्षीय बेटी स्नेहलता कुमारी के रूप में हुई है. मृतक पटना से अपने मायके जा रही थी. इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि वह राज बस पर सवार होकर पटना से बिहारशरीफ उतरी और बिहारशरीफ से इसी ऑटो पर सवार होकर मायके जा रही थी कि रास्ते में दुर्घटना हो गई. उन्होंने बताया कि अपनी बेटी को लाने वह खुद कल पटना गये थे और नाती को अपने साथ ही लेते आये. अगर आज नाती इस पर सवार होता तो उसकी भी जान चली जाती. वहीं, बरबीघा अस्पताल पहुंचे घायलों में से  चार की मौत हो गई, जबकि दो  अन्य गंभीर हालत में रेफर कर दिये गये हैं. आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी. डीएसपी ने मामले की पुष्टि की है. इसे भी पढ़ें -  सदन">https://lagatar.in/the-proceedings-of-the-house-were-adjourned-till-11-am-on-wednesday-the-opposition-created-a-ruckus/">सदन

की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, विपक्ष ने किया जमकर हंगामा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp