आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी
मृतकों में एक महिला की पहचान नालंदा जिले के नीरपुर गांव निवासी ललन सिंह उर्फ विपिन कुमार की 30 वर्षीय बेटी स्नेहलता कुमारी के रूप में हुई है. मृतक पटना से अपने मायके जा रही थी. इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि वह राज बस पर सवार होकर पटना से बिहारशरीफ उतरी और बिहारशरीफ से इसी ऑटो पर सवार होकर मायके जा रही थी कि रास्ते में दुर्घटना हो गई. उन्होंने बताया कि अपनी बेटी को लाने वह खुद कल पटना गये थे और नाती को अपने साथ ही लेते आये. अगर आज नाती इस पर सवार होता तो उसकी भी जान चली जाती. वहीं, बरबीघा अस्पताल पहुंचे घायलों में से चार की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर हालत में रेफर कर दिये गये हैं. आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी. डीएसपी ने मामले की पुष्टि की है. इसे भी पढ़ें - सदन">https://lagatar.in/the-proceedings-of-the-house-were-adjourned-till-11-am-on-wednesday-the-opposition-created-a-ruckus/">सदनकी कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, विपक्ष ने किया जमकर हंगामा [wpse_comments_template]
Leave a Comment