Ranchi : रांची जिला प्रशासन ने बुजुर्ग समाजसेवी और पद्मश्री से सम्मानित सिमोन उरांव की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है. बेड़ो इलाके के कुछ ग्रामीण जनता दरबार में पहुंचे थे.
वहां उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने उनसे सिमोन उरांव का हाल-चाल पूछा. ग्रामीणों ने बताया कि अब उम्र और सेहत की वजह से उन्हें चलने-फिरने में बहुत परेशानी होती है.
ये सुनते ही उपायुक्त ने तुरंत समाज कल्याण विभाग को कार्रवाई का आदेश दिया. उसी दिन प्रशासन की टीम सिमोन उरांव के घर पहुंची और उन्हें ट्राइसाइकिल दे दी.
ट्राइसाईकिल पाकर सिमोन उरांव खुश हो गए और कहा कि प्रशासन और राज्य सरकार ने मेरी तकलीफ समझी और तुरंत मदद की, इसके लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं. गांव के लोग भी इस पहल से बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि प्रशासन ने सच्चे समाजसेवी का सम्मान किया है.
Leave a Comment