Search

India's Got Latent में अरुणाचल के लोगों पर कमेंट करना पड़ा भारी, समय रैना के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Lagatardesk : कॉमेडियन समय रैना का यूट्यूब शो `इंडियाज गॉट लैटेंट` एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गया है. शो में एक कंटेस्टेंट के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश के लोगों पर  डॉग मीट खाने  की टिप्पणी पर एफआईआर दर्ज हुई है. दरअसल शो के फाउंडर समय रैना ने जेसी नबाम से पूछा क्या उन्होंने कभी डॉग मीट खाया है. तो उन्होंने कहा कि नहीं खाया है. लेकिन अरुणाचल प्रदेश के लोग कुत्ते के मांस खाते हैं. जेसी ने कहा मुझे इसके बारे में पता है. क्योंकि मेरे दोस्त इसे खाते हैं. वे कभी-कभी अपने पेट डॉग्स को भी खा जाते हैं.
https://www.instagram.com/p/DFo8L09ze93/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DFo8L09ze93/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

">

कंटेस्टेंट के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस कमेंट पर अरुणाचल की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई और कंटेस्टेंट जेसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. 31 जनवरी 2025 को अरुणाचल प्रदेश के इटानगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को संबोधित करते हुए . एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि पुलिस की तरफ से कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है लेकिन एफआईआर की कॉपी इंटरनेट पर वायरल हो रही है. एफआईआर में कहा गया है कि जेसी ने शो में अरुणाचल प्रदेश के लोगों पर विवादास्पद टिप्पणी की है जिस पर तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए. ताकि आगे से कोई भी इस तरह यहां के लोगों के खिलाफ इस तरह का कमेंट ना करें. इस एपिसोड में समय रैना के साथ कॉमेडियन आकाश गुप्ता और मल्लिका दुआ भी मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp