पर सरकार फिर सख्त : स्कूल-कॉलेज, जिम-पार्क बंद, होटल-रेस्टोरेंट में सिर्फ 50 प्रतिशत ही उपस्थिति [caption id="attachment_46229" align="aligncenter" width="600"]
alt="आयुक्त ने जिले में संचालित विकास योजनाओं की ली जानकारी, दिए जरुरी दिशा निर्देश" width="600" height="400" /> आयुक्त ने जिले में संचालित विकास योजनाओं की ली जानकारी, दिए जरुरी दिशा निर्देश[/caption]
पदाधिकारियों को आयुक्त ने दिया निर्देश
आयुक्त ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसे सुनिश्चित करने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कोविड-19 के दौरान जरूरी एहतियात बरतते हुए विकास योजनाओं को गति देने की बात कही. उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत लोगों को रोजगार मुहैया कराने पर विशेष फोकस करने को कहा. इससे पूर्व आयुक्त को पुष्प गुच्छ देकर उप विकास आयुक्त ने स्वागत किया और पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://english.lagatar.in/coal-laden-trucks-are-not-leaving-pakur-dfo-waiting-for-the-response-of-bokaro-dfo/46159/">बोकारोDFO के जवाब के इंतजार में पाकुड़ डीएफओ नहीं छोड़ रहे कोयला लदा ट्रक
प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण
[caption id="attachment_46229" align="aligncenter" width="600"]alt="आयुक्त ने जिले में संचालित विकास योजनाओं की ली जानकारी, दिए जरुरी दिशा निर्देश" width="600" height="400" /> आयुक्त ने जिले में संचालित विकास योजनाओं की ली जानकारी, दिए जरुरी दिशा निर्दे[/caption] उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने मुख्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद जिला मुख्यालय से सटे चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में संचालित कुछ विकास योजनाओं का भी निरीक्षण किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग जटाशंकर चौधरी वर्ष 2001 से 2005 तक चंदनकियारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर भी अपना दायित्व निभा चुके हैं. इसे भी पढ़ें- आपदा">https://english.lagatar.in/strict-action-will-be-taken-against-those-who-do-not-cooperate-with-the-administration-in-times-of-disaster-appropriate/46205/">आपदा
काल में प्रशासन को सहयोग नहीं करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई -उपायुक्त https://english.lagatar.in/the-stock-market-closed-with-a-slight-increase-the-sensex-strengthened-by-42-points-the-nifty-close-to-14700/46113/
https://english.lagatar.in/mamta-showed-the-fear-of-the-bjp-to-the-muslims-then-modi-said-if-appealed-to-unite-the-hindus-then-ec-would-have-given-notice/46101/
https://english.lagatar.in/myanmar-beauty-queens-emotional-appeal-why-no-one-speaks-on-military-vandalism/46071/
https://english.lagatar.in/rahul-gandhi-said-on-the-french-medias-claim-of-being-a-middleman-in-the-rafale-deal-no-one-can-escape-it/46036/
Leave a Comment