Search

आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी करेंगे रांची समाहरणालय के राजस्व शाखा का निरीक्षण

Ranchi : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी रांची और गुमला समाहरणालय का निरीक्षण करेंगे. इस संबंध में उपायुक्त कार्यालय गुमला और रांची को सूचित किया गया है. आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि निरीक्षण के समय संबंधित प्रशाखा के वरीय एवं कनीय प्रभार के पदाधिकारीयों की मौजूद रहने को कहा गया है. उपायुक्त कार्यालय से जारी पत्र में प्रशाखा के वरीय एवं कनीय प्रभार के पदाधिकारियों को उपस्थिती सुनिश्चित करने के लिए डीसी रांची और गुमला को कहा गया है. इसे भी पढ़ें - HC">https://lagatar.in/hc-order-ag-rajiv-ranjan-and-aag-sachin-kumar-will-face-contempt-of-court-case/">HC

का आदेश: AG राजीव रंजन व AAG सचिन कुमार पर चलेगा कोर्ट की अवमानना का केस

2 और 3 सितंबर को रांची समाहरणालय का निरीक्षण

प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 2 सितंबर को रांची समाहरणालय के राजस्व शाखा एवं नीलामी पत्र शाखा का निरीक्षण किया जायेगा. वहीं 3 सितंबर को रांची समाहरणालय के स्थापना शाखा एवं शस्त्र शाखा का निरीक्षण प्रमंडलीय आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी करेंगे. जबकि 8 सितंबर को गुमला समाहरणालय के राजस्व शाखा एवं नीलामी पत्र शाखा का निरीक्षण होगा. वहीं 9 सितंबर को गुमला समाहरणालय स्थापना शाखा एवं शस्त्र शाखा का प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रांची और गुमला जिला में समाचार पत्रों के माध्यम से भूमि संबंधी मामलों को लेकर आए दिन खबरें प्रकाशित हो रही है. जहां समारणालय के अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस संबंध में आयुक्त की ओर से राजस्व शाखा का निरीक्षण कई मयने में अहम माना जा रहा है. इसे भी पढ़ें - चतरा">https://lagatar.in/chatra-acb-caught-asi-taking-3-thousand-bribe/">चतरा

: 3 हजार घूस लेते ASI को ACB ने पकड़ा, केस डायरी के नाम पर की थी डिमांड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp