Search

स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध हैं : डॉ शशिभूषण मेहता

Rajiv Kumar Medininagar (Palamu): पांकी विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता शुक्रवार को नीलांबर पीतांबरपुर के पिपरा गांव पहुंचे. विधायक ने पिपरा में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए वे कटिबद्ध हैं. पिपरा पंचायत में स्वास्थ्य भवन नहीं होने के कारण छोटे-मोटे इलाज के लिए भी ग्रामीणों को दूर जाना पड़ता था. अब नया भवन बनने से स्वास्थ्य कर्मियों एवं यहां की जनता को काफी सहूलियत होगी. इसे भी पढ़ें-  सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-asked-the-modi-government-at-the-center-tell-whether-bitcoin-is-legal-or-illegal/">सुप्रीम

कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार से पूछा, बतायें बिटकॉइन लीगल है या इलीगल      
शशिभूषण मेहता ने कहा कि प्रखंड के कई सड़कों का निविदा हो चुका है. जबकि कई पुल पुलिया एवं सड़कों को पास किया गया है. जिसका जल्द ही निविदा करा कर काम शुरू कराया जाएगा. मौके पर लाला प्रसाद यादव ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र का भवन नहीं होने की वजह से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ मरीजों को भी काफी परेशानि होती थी. अब विधायक के नेतृत्व में उन योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है, जिससे ग्रामीणों की मूलभूत सुविधा बहाल हो सके. कार्यक्रम में जिला विधायक प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, बच्चन ठाकुर, अजय पासवान, रामराज सिंह, मंटू तिवारी, छोटेलाल प्रसाद सोनी, दिलीप मेहता और गोपाल यादव समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-    Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-Ukraine

War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp