Search

अनुसचिवीय कर्मचारियों की मांगों के रिव्यू के लिए अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कमेटी गठित

Ranchi: राज्य के समाहरणालयों में कार्यरत अनुसचिवीय कर्मचारियों की मांगों की समीक्षा के लिए राज्य सरकार ने कमेटी गठित कर दी है. कमेटी के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार होंगे. मेंबर सेक्रेट्री कार्मिक सचिव होंगे. जबकि सदस्य राजस्व पर्षद और सचिव राजस्व कमेटी के सदस्य होंगे. इसे भी पढ़ें -जैक">https://lagatar.in/future-of-lakhs-of-students-hangs-in-balance-due-to-vacancy-of-post-of-jac-president-babulal/">जैक

अध्यक्ष का पद रिक्त होने से लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटकाः बाबूलाल

इन बिंदुओं पर कमेटी देगी अपना प्रतिवेदन

• संघ द्वारा वेतनमान में संशोधन यथा निम्नवर्गीय लिपिक का ग्रेड पे 2400 रुपए करने एवं उसके अनुसार उच्चतर पदों पर ग्रेड पे में बढ़ोतरी तथा प्रशासी अधिकारी के पद पर योगदान की तिथि से ही ग्रेड पे 5400 रुपए करने • चतुर्थवर्गीय कर्मियों के संबंध में बिहार राज्य की तरह बिना परीक्षा के अर्हता एवं योग्यता के आधार पर प्रोन्नति एवं कालवधि के आधार वेतन उन्नयन करने • आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर एवं संविदा कर्मियों के संदर्भ में उनकी वेतन विसंगति तथा अन्य राज्यों में आयु सीमा के संदर्भ में लिये गये निर्णय के आलोक में समीक्षा कर निर्णय लेने • प्रशासी अधिकारी के कार्य दायित्व निर्धारण करने और राज्य प्रशासनिक सेवा के सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के संबंध में ग्रेड पे एवं उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त करने • मुफस्सिल लिपिकों का नियुक्ति से वेतनमान ग्रेड पे० 2400 रुपए करने • मुफस्सिल लिपिकों का एकसमान भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवाशर्त नियमावली गठित करने इसे भी पढ़ें -डॉ">https://lagatar.in/dr-irfan-ansaris-advice-to-babulal-said-call-me-and-get-a-full-body-checkup-done-for-free-avail-the-benefits-of-health/">डॉ

इरफान अंसारी की बाबूलाल को नसीहत, कहा – मुझे बुलाकर फुल बॉडी चेकअप फ्री में कराएं, स्वास्थ्य का लाभ लें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp