Search

बीमार शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए बनी कमेटी, आवेदन पर करेगी विचार

Ranchi: झारखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया फिर से जोर पकड़ने लगी है. यह तबादला दो चरणों में होगा. पहले चरण में तबादले की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होगी. वहीं, दूसरे चरण में 25 अप्रैल से. पहले चरण में वैसे स्कूल जहां बच्चों के अनुपात में ज्यादा शिक्षक कार्यरत हैं, उनका तबादला किया जाएगा. दूसरे चरण में विशेष परिस्थिति में शिक्षकों (गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों) का. बीमार शिक्षकों के तबादले के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है. इसे पढ़ें-राज्य">https://lagatar.in/political-participation-of-kushwaha-community-should-be-ensured-in-the-state-kushwaha-rakesh-mahato/">राज्य

में सुनिश्चित हो कुशवाहा समाज की राजनीतिक भागीदारी : कुशवाहा राकेश महतो

पहले चरण में वैसे स्कूल, जहां अनुपात से ज्यादा शिक्षक कार्यरत

पहले चरण में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू की जाएगी. इसमें वैसे स्कूल शामिल होंगे, जहां बच्चों के अनुपात में शिक्षक ज्यादा हैं. एक अप्रैल तक ऐसे शिक्षकों की सूची टीचर ट्रांसफर पोर्टल पर जारी की जाएगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसका शिड्यूल जारी कर दिया है. शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने इसे लेकर जिलों के उपायुक्त, डीईओ व डीएसई को निर्देश दे दिया है.

दूसरे चरण में शिक्षकों के दिए आवेदन पर स्क्रूटनी 5 मई तक, जिम्मेदारी पिरामल संस्था को

प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में गठित कमेटी शिक्षकों के आवेदनों पर विचार करेगी. आवेदनों पर 5 मई तक स्क्रूटनी की जाएगी. इसकी जिम्मेदारी पिरामल संस्था की टीम को दी गई है. शिक्षकों के तबादले के लिए पोर्टल का विंडो 15 मई से 25 मई तक खुला रहेगा. इसमें आवेदन अपलोड किये जाएंगे. दो जून तक जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) व जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) इसका वेरिफिकेशन करेंगे. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-19-march-2023-jhar-news-updates-jh/">शाम

की न्यूज डायरी।।19 MAR।।ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव के आसार।।नहीं थम रही महिला हिंसा।।रामनवमी अनशनकारी की बिगड़ी तबीयत।।भाजपा-कांग्रेस सांसदों में बहस।।राहुल के घर पहुंची पुलिस।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
4 से 10 जून तक वेरिफाई किए गए आवेदनों को फिर से अपलोड किया जाएगा. 13 जून तक सूची जिलों द्वारा तैयार की जाएगी और 15 जून तक राज्य स्तरीय कमेटी को डीईओ-डीएसई इसे भेजेंगे. 25 जून तक कमेटी विशेष परिस्थिति के तबादले पर अपना निर्णय लेगी और 30 जून तक तबादले की सूची पोर्टल पर प्रकाशित की जाएगी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp