Search

झामुमो का 133वां केंद्रीय महाधिवेशन के लिए समितियां गठित

Ranchi: झामुमो का 133वां केंद्रीय महाधिवेशन 14 और 15 अप्रैल को रांची के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाला है. आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिनके संचालन की जिम्मेदारी केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन को सौंपी गई है. इसे भी पढ़ें -कैबिनेट">https://lagatar.in/cabinet-decision-only-single-bank-account-holders-will-get-the-benefit-of-maina-scheme-state-service-officer-sadhana-jaipuriar-dismissed/">कैबिनेट

का फैसलाः सिंगल बैंक खाताधारी को ही मंईयां योजना का लाभ, राज्य सेवा की अफसर साधना जयपुरियार बर्खास्त

तीन प्रमुख समितियों का गठन किया गया

- राजनीतिक प्रस्ताव सह आगामी कार्यक्रम एवं रूप-रेखा समिति: इस समिति में प्रो. स्टीफन मरांडी, विनोद कुमार पांडेय, दीपक बिरुआ, महुआ माजी, बसंत सोरेन, मथुरा प्रसाद महतो, सुप्रियो भट्टाचार्य, हेमलाल मुर्मू, मिथिलेश ठाकुर और हफीजुल हसन शामिल हैं. - संविधान संशोधन समिति: इस समिति में नलिन सोरेन, विनोद कुमार पांडेय, फागु बेसरा, सुदिव्य कुमार, सोनू योगेंद्र प्रसाद, अभिषेक प्रसाद और विजय हांसदा शामिल हैं. - आयोजन सह स्वागत समिति: इस समिति में विनोद कुमार पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, चमरा लिंडा, नंदकिशोर मेहता, अभिषेक प्रसाद, मनोज कुमार पांडेय, महुआ माजी, विकास सिंह मुंडा, अमित कुमार, और मुस्ताक आलम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/45-people-including-former-ias-dr-ranendra-joined-cpi/">पूर्व

आईएएस डॉ. रणेंद्र सहित 45 लोगों ने थामा CPI का दामन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp