Medininagar: डीसी शशि रंजन की पहल एवं सकारात्मक सोच से लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी सभी योजनाओं का लाभ उनके नजदीकी अनुमंडल में ही मिलेगा. जनता को छोटे कार्यों के लिए भी जिला में आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि प्रशासनिक पदाधिकारी उनके नजदीक पहुंचेंगे. इसे लेकर अनुमंडल स्तर पर कैंप कार्यालय स्थापित कर विभिन्न विभागीय कार्यो का निष्पादन किया जायेगा. इसके लिए उपायुक्त ने निदेश जारी कर दिया है. इसकी व्यापक तैयारी भी की जाने लगी है. प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को छतरपुर एवं चतुर्थ गुरुवार को हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में कैंप कार्यालय स्थापित किया जायेगा. इसमें सभी जिला स्तरीय, संबंधित अनुमंडल स्तरीय तथा संबंधित अनुमंडल के सभी प्रखंड स्तरीय, असैनिक एवं तकनीकी पदाधिकारी निर्धारित दिवस को कैंप कार्यालय में उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यो का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. उपायुक्त ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने अनुमंडल में निधारित दिवस के लिए कैंप कार्यालय स्थापना संबंधी सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन और आम लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए कैंप कार्यालय स्थापित कर विभिन्न विभागीय कार्यो का निष्पादन किए जाने की परिकल्पना की गई है. योजनाओं का लाभ लेकर लोग अपने जीवन स्तर को बेहतर बनायेंगे. उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में प्रशासन सक्रियता से कार्य कर रही है. प्रशासन की ओर से लोगों की मांगों और समस्याओं के समाधान का क्रम निरंतर जारी है. इसे भी पढ़ें – विदेश">https://lagatar.in/standing-committee-on-foreign-affairs-meeting-shashi-tharoor-said-discussion-on-pms-visit-to-america-received-good-briefing-from-foreign-secretary/">विदेश
मामलों की स्थायी समिति की बैठक, शशि थरूर ने कहा, पीएम की अमेरिका यात्रा पर हुई चर्चा, विदेश सचिव से अच्छी ब्रीफिंग मिली हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
कैंप कार्यालय से लाभान्वित होंगे आमजनः डीसी पलामू

Leave a Comment