Search

कॉमनवेल्थ गेम्स: टेबल टेनिस में महिला टीम ने किया शानदार आगाज

New Delhi:   इंग्लैंड के बर्मिंघम में आधिकारिक तौर पर 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत हो गई है. इस दौरान भारतीय खेमे की अगुवाई पीवी सिंधु ने की. बता दें कि बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक किया जा रहा है. इस दौरान 215 एथलीट भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो कि 19 खेलों के 141 कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

भारत ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने ग्रुप 2 के शुरुआती मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराकर जीत से आगाज किया है. अगला मुकाबला टीम का फिजी के साथ होगा. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-a-youth-arrested-for-making-a-nude-video-of-a-minor-girl-viral/">दुमका

: नाबालिग लड़की की न्यूड वीडियो वायरल करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/CCCC-10.jpg"

alt="" width="600" height="350" />

 तैराक साजन प्रकाश ने भी किया निराश

साजन प्रकाश अपनी 50 मीटर बटरफ्लाई हीट में 25.01 के समय के साथ आठवें स्थान पर रहे. वह ओवरऑल 24वें स्थान पर रहे और सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गए. टॉप 16 लोगों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.

 साइकिलिंग 4000M पुरुष: आखिरी स्थान पर रहा भारत

भारतीय टीम पहले दिन 4000 मीटर साइकिलिंग इवेंट में क्लावीफाइंग राउंड में आखिरी याने 8वें स्थान पर रहा और मेडल राउंड में नहीं पहुंच पाया.

मुक्केबाज लवलीना ने फिर खड़ा किया विवाद

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत से पहले ही काफी चर्चा में रही हैं. इसी बीच गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों के ओपनिंग सेरेमनी को बीच में ही छोड़ना भी उन्हें महंगा पड़ा क्योंकि इसके बाद वह करीब एक घंटे तक फंसी रहीं.   इसे भी पढ़ें-क्रिकेट:">https://lagatar.in/cricket-today-the-first-t20-match-between-india-and-wi-rohits-army-will-land-with-the-intention-of-winning/">क्रिकेट:

आज भारत-WI के बीच पहला टी-20 मैच, जीत के इरादे से उतरेगी रोहित की सेना
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/YYYYY-4.jpg"

alt="" width="750" height="421" />

न्यूजीलैंड ने ट्रिपल राउंड मैच में भारत को हराया

Lawn Bowls के ट्रिपल राउंड मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 23-6 से हरा दिया है.

400M फ्रीस्टाइल स्वीमिंग: कुशाग्र रावत रहे 8वें स्थान पर

400 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिंग ईवेंट में भारत के कुशाग्र रावत 8वें स्थान पर रहै और ओवरऑल वह 14वें स्थान पर रहे. वह पहले ही राउंड से बाहर हो गए. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp