Ranchi : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) झारखंड राज्य परिषद की बैठक राज्य कार्यालय में पी.के. पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने पार्टी के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा की. पार्टी को मजबूत बनाने और जनसंघर्षों को गति देने के लिए फरवरी माह से बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. विशेष रूप से दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदायों के बीच कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया.
महत्वपूर्ण निर्णय:
1. शताब्दी वर्ष समारोह: पार्टी के प्रत्येक जिले में शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया जाएगा. 2.विधानसभा में प्रतिमा स्थापना का समर्थन: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमाओं को विधानसभा परिसर में स्थापित करने की मांग का पूर्ण समर्थन किया गया. इस मुद्दे को लेकर 24 मार्च 2025 को दलित अधिकार मंच और अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के नेतृत्व में विधानसभा मार्च का आयोजन होगा, जिसमें भाकपा बड़े पैमाने पर भाग लेगी. 3.भीम संदेश यात्रा: 10 मार्च से "भीम संदेश यात्रा" शुरू की जाएगी. यह यात्रा आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों को जागरूक करने और जनसंघर्ष में जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित की जाएगी. 4. धरना प्रदर्शन: 25 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और पेसा कानून को सख्ती से लागू करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन और जुलूस निकाला जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जाएगा.बैठक में राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद सदस्य पी.के. पांडेय, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार, महादेव राम, रामस्वरूप पासवान, अंबुज ठाकुर, ओमप्रकाश शर्मा, बाबूलाल झा, मेवा लाल प्रसाद, सोनिया देवी, कृष्ण कुमार मेहता, विष्णु कुमार, जितेंद्र सुरेश ठाकुर, पशुपति कोल, कन्हाई मल पहाड़िया, विमल कांति घोष समेत राज्य परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Leave a Comment