Search

100 साल का हुआ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सड़क से लेकर सदन तक किया संघर्ष

Ranchi: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी गुरूवार को 100 साल का हो गया. इसका स्थापना दिवस नए संकल्प के साथ मनाया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने की. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 100 साल का लंबा सफर अंग्रेजों की लड़ाई से लेकर सामंती अवशेष आजादी के बाद भी देश को बनाने संवारने किसान मजदूर छात्र नौजवान के हक और अधिकार के लिए लगातार संघर्ष करती रही है. संघर्ष के क्रम में हजारों हजार की संख्या में पार्टी के सदस्यों ने अपनी शहादत देकर लाल झंडे के रंग को और लाल गहरा कर दिया. वर्ष 2025 संगठन और संघर्ष का वर्ष रहेगा आने वाले दिन के लिए पार्टी पूरी तैयारी कर रही है. इसे भी पढ़ें - JPSC">https://lagatar.in/efforts-to-take-jpsc-and-jssc-exams-in-online-mode-now-started/">JPSC

और JSSC की परीक्षा अब ऑनलाइन मोड में लेने की कवायद शुरू

देश के निर्माण में कम्युनिस्टों की है अहम भूमिका

आरपी चौधरी ने कहा कि देश के निर्माण में कम्युनिस्टों की अहम भूमिका रही है. उन्होंने 100 साल संघर्ष की गाथा को विस्तृत रूप से लोगों बताया, भंते जैनेंद्र तथागत ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक इतिहास रहा है, आज तक कभी भी हालात से समझौता नहीं किया. एटक के महासचिव अशोक यादव ने कहा कि हमारा संघर्ष का एक लंबा इतिहास रहा है, देश में सबसे ज्यादा शहादत देने वाली पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी है. देश के मजदूर की लड़ाई लड़ते हुए अंग्रेजों से भी कई अधिकार प्राप्त किया, लेकिन आज मोदी सरकार मजदूरों की अधिकार को छीन रही है, 8 घंटा काम 8 घंटा आराम एवं 8 घंटे मनोरंजन की बातें मनवाई थी. लेकिन मोदी सरकार 8 घंटे की जगह 12 घंटे काम करवा रही है.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक जिला सचिव अजय कुमार सिंह किसान सभा के महासचिव पुष्कर महतो, वरीय उपाध्यक्ष भंते जैनेंद्र, तथागत अब्दुल कलाम रसीदी, आरपी चौधरी, इप्टा के श्यामल मलिक, पुरंदर महतो, लक्ष्मी देवी, अमित कुमार, मनोज ठाकुर शहीद के अलावा कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - समुद्र">https://lagatar.in/youtuber-ranveer-and-his-girlfriend-narrowly-escaped-drowning-in-the-sea-wrote-a-long-note/">समुद्र

में डूबते-डूबते बचे यूट्यूब रणवीर और उनकी गर्लफ्रेंड,लंबा-चौड़ा लिखा नोट 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp