Dumaria : डुमरिया प्रखंड के धोलाबेड़ा पंचायत स्थित फुटबॉल मैदान में रविवार को जमशेदपुर पुलिस के तत्वावधान में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों के बीच एंड्रॉयड मोबाइल, कॉपी, कलम, असहायों को कंबल का वितरण किया गया. ग्राम प्रधानों को पगड़ी पहनाई गई. डायन-बिसाही, नशा मुक्ति, बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित कर ग्रामीण को जागरूक किया गया. मॉब लिंचिंग की घटना के बारे में सावधान रहने को कहा गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी नाथु सिंह मीणा ने कहा कि गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए मोबाइल दे रही है. बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-rape-of-a-girl-who-came-out-to-defecate-accused-absconding/">बोकारो
: शौच के लिए निकली बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी फरार उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक में बेहतर सबंध स्थापित हो. जनता पुलिस से सहयोग ले और कोई समस्या हो तो बताए. उस समस्या का समाधान किया जाएगा. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को खिचड़ी खिलाई गई. फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया. मौके पर मुसाबनी के डीएसपी चन्द्रशेखर आजाद, इंस्पेक्टर केके पंडा, डुमरिया के बीडीओ साधु चरण देवगम, डुमरिया के थाना प्रभारी विनोद टुडू, घाट परगना लखन मार्डी, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
डुमरिया में सामुदायिक पुलिसिंग : मेधावी बच्चों को एंड्राइड मोबाइल व पाठ्य सामग्री दी गई

Leave a Comment