- झारखंड में उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा
- बनेंगे रेल के डिब्बे
Ranchi : झारखंड में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए कई कंपनियों के साथ राज्य सरकार ने एमओयू की सहमति दी है. एमओयू करने वाली कंपनियां झारखंड में 8086.86 करोड़ रुपये निवेश करेंगी. साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 5406 लोगों को रोजगार भी मिलेगा. झारखंड में पूर्वी सिंहभूम में वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड रेल के डिब्बे का असेंबल करेगी. कंपनी लगभग 6000 रेल डिब्बे का असेंबल करेगी. इसके लिए कंपनी को 205.21 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा फेब्रीकेशन, कास्टिंग कोपोंनेंट, स्टील और एल्यूमिनियम के भी प्लांट लगाये जायेंगे.
जानें कौन सी कंपनी कितना करेगी निवेश, कितने को मिलेगा रोजगार
- • कंपनी का नाम : वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड
• पूर्वी सिंहभूम में 205.21 एकड़ में प्लांट होगा स्थापित
• निवेश : 3967.84 करोड़
• प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार : 1900 - • कंपनी का नाम : रामकृष्णा फोरगिन्स लिमिटेड
• सरायकेला-खरसांवा में फेब्रिकेशन प्लांट
• निवेश : 139.58 करोड़
• प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार : 210 - कंपनी का नाम : रामकृष्णा फोरगिन्स लिमिटेड
• सरायकेला-खरसांवा में कॉस्टिंग कोपोंनेंट
• निवेश : 173.44 करोड़
• प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार : 296 - कंपनी का नाम : रश्मि मेटालिक लिमिटेड
• खरसांवा में स्टील और एल्यूमिनियम का प्लांट
• निवेश : 3800 करोड़
• प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार : 3000
लुभा रही है झारखंड सरकार की इंसेंटिव पॉलिसी
झारखंड सरकार की इंसेंटिव पॉलिसी निवेशकों को भी लुभा रही है. राज्य सरकार अब तक विभिन्न कंपनियों को 98.49 करोड़ का इंसेंटिव विभिन्न औद्योगिक पॉलिसी के तहत दे चुकी है.
किस पॉलिसी के तहत कितना दिया गया है इंसेंटिव
- • झारखंड इंडस्ट्रीयल इंवेस्टमेंट एंड प्रमोशन पॉलिसी के तहत 27.08 करोड़ का इंसेंटिव दिया गया है.
- • कैप्टिव पावर प्लांट को 42.20 करोड़ का इंसेंटिव दिया गया है.
- • झारखंड फूड प्रोसेसिंग इंस्ट्रीज पॉलिसी के तहत 7.65 करोड़ का इंसेंटिव दिया गया है.
- • इंटरेस्ट सब्सिडी के रूप में 26.29 लाख रुपए दिए गए हैं.
- • झारखंड टेक्सटाइल अपेरल एंड फूटवेयर पॉलिसी के तहत 16.33 करोड़ रुपए इंसेंटिव दिया गया है.
- • पावर सब्सिडी के रूप में 4.84 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
- • झारखंड टेक्सटाइल अपेरल एंड फूटवेयर पॉलिसी के तहत 19.57 लाख रुपए दिए गए हैं.