Lagatar Desk: वाट्सएप्प अपनी नई पॉलिसी की वजह से विवादों में है. वाट्सएप्प की पॉलिसी पर भारत सरकार के नोटिस का कंपनी ने जवाब दिया है. इसमें वाट्सएप्प ने कहा कि वह अपनी पॉलिसी में बदलाव नहीं करेगा. वह अपने यूजर्स को नई पॉलिसी एक्सेप्ट करने के लिए लगातार रिमाइंडर भेजती रहेगी. कंपनी ने कहा कि नई पॉलिसी किसी भी यूजर के पर्सनल मैसेज में छेड़छाड़ या बदलाव के लिए नहीं है.
जानें क्या है वाट्सएप्प की नई पॉलिसी
वाट्सएप्प ने अपने यूजर्स को नई पॉलिसी एक्सेप्ट करने के लिए 15 मई तक का समय दिया था. जिसे कंपनी ने आगे बढ़ाकर 19 जून कर दिया है. नई पॉलिसी में यह शर्त है कि यूजर्स जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, सेंड या रिसीव करती है कंपनी उसका इस्तेमाल कंपनी कहीं भी कर सकती है. वाट्सएप्प ने कहा कि जब तक व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा कानून नहीं आ जाता हम इसी तरह नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लोगों को रिमाइंड कराते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- कोरोना काल में भी मनमानी करते रहे निजी अस्पताल, मरीजों को लूटने में रहे आगे
बता दें कि यूरोप और भारत में वाट्सएप्प की सुरक्षा पॉलिसी अलग-अलग है. इसे भारत सरकार ने वाट्सएप्प यूजर्स के लिए भेदभावपूर्ण बताया है. इसे लेकर सरकार की ओर से वाट्सएप्प कंपनी को नोटिस दिया गया था. जिसका जवाब कंपनी ने सरकार को दिया है.
Leave a Reply