Search

एड वर्ल्ड कंपनी के नेशनल प्रमोटर भारत बिजनेस अवार्ड से सम्मानित

Ranchi: झारखंड के ऐड ऑर्ल्ड कंपनी ऑनलाइन मार्केटिंग में आज पूरे भारत में परचम लहरा रहा है. यही कारण है कि ऐड ऑर्ल्ड कंपनी के नेशनल प्रमोटर को मास्टर ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड और उनके टीम को दिल्ली में भारत बिजनेस अवॉर्ड्स मिला है. प्रमोटर को मास्टर ऑफ़ एक्सीलेंस अवॉर्ड और भारत बिजनेस अवॉर्ड्स ताईकी मीडिया लिमिटेड के द्वारा दिया गया है. इस अवार्ड्स समारोह में देश भर से कई बिजनेसमैन शामिल हुए थे. ऐड ऑर्ल्ड के नेशनल प्रमोटर असित चक्रवर्ती ने बताया कि हमारी कंपनी 5 साल पहले झारखंड के रांची से शुरुआत की थी. आज पूरे भारत में हमारी कंपनी का अलग पहचान बन गयी है. हालांकि असित ने बताया कि हमारी टीम 25 सालों से नेटवर्किंग के काम कर रही है. आज इस कंपनी में झारखंड उड़ीसा, बंगाल, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात और अन्य कई राज्यों के लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐड ऑर्ल्ड कम्पनी पर्सनल केयर, आयुर्वेद केयर और किचन केयर पर काम कर रही है. आज इस कंपनी को देशभर लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-accorded-guard-of-honour-at-bayan-palace-in-kuwait/">पीएम

मोदी को कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp