Search

कोरोनावायरस से मौत पर दिया जा रहा है मुआवजा

Dhanbad : कोरोनावायरस के संक्रमण से मारे गए लोगों के लिए राज्य सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपये मुआवजे की राशि दी जा रही है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए फॉर्म जारी किए गए हैं. फॉर्म भरकर जिला आपदा प्रबंधन विभाग दावा करने वाले लोग जमा कर रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने बताया कि फॉर्म जारी किया गया है. जिले में कोरोना से अब तक 381 लोगों की जान गई. अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर उससे संपर्क स्थापित किया जा रहा है. जो लोग छूट गए हैं उनसे आवेदन मांगा गया है. संक्रमण से मृत लोगों के स्वजनों को मुआवजा के लिए जिला स्तरीय टीम स्थापित की गई है. टीम स्क्रूटनी कर लिस्ट तैयार करेगी. स्क्रुटनी के  के बाद राज्य से अनुशंसा की जाएगी. ऐसे लोगों के स्वजनों को मुआवजे की राशि दी जाएगी. सिविल सर्जन ने बताया कि फर्जी आवेदन को लेकर भी विभाग सतर्क है. सिर्फ वैसे लोग ही पात्र हैं, जिनकी लिस्ट पहले से ही जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के पास है. इससे मिलान करने के बाद ही राशि दी जा सकती है अथवा वैसे लोग जिनके पास दावा करने का सभी प्रमाण मौजूद हैं उन्हें मुआवजे की राशि दी जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/encroachers-removed-near-dhanbad-zilla-parishad/">धनबाद

जिला परिषद के निकट अतिक्रमणकारियों को हटाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp