Dhanbad: नगर-निगम के बाद धनबाद के ‘यमराज’ की शिकायत डीसी तक पहुंच गई है. ये यमराज रूपी सांड लोगों को घायल कर रहे हैं. शहर की सड़कों पर इनका तांडव चल रहा है. शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त ने हाथ खड़े कर दिए थे. उन्होंने कहा था कि यह उनका काम नहीं है. निराश लोगों ने डीसी से गुहार लगई है. हीरापुर के दुकानदार राहुल केशरी ने लगातार से कहा कि सांड के आतंक से लोग परेशान हैं. नगर निगम में शिकायत कर चुके, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. हीरापुर हटिया के दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि सांड की शिकायत डीसी के पास किए हैं. चिरागोड़ा निवासी अनिल कुमार ने बताया कि गली-मोहल्लों में निगम के डस्टबीन में सांड मुंह मारते हैं और बच्चे-बुजुर्गों को निशाना बनाते हैं. ज्ञात हो कि सांड का मुद्दा लगातार उठ रहा है, लेकिन निगम और जिला प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है.
यह भी पढ़ें : आधुनिक देश के अंदर प्राचीन राष्ट्र का निर्माण !