Search

पंकज मिश्रा के खिलाफ पाकुड़ थाना में शिकायत, जिप उपाध्यक्ष को दी जान से मारने की धमकी, बीजेपी ने सरकार को घेरा

  • व्हाट्सएप्प कॉल कर पंकज मिश्रा ने कहा- राजनीति बंद कर दो नहीं तो झूठे मुकदमे में जाओगे जेल
  • CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर लगातार लग रहे गंभीर आरोप
  • मामले में बाबूलाल मरांडी और सांसद निशिकांत दुबे ने भी सरकार के घेरा

Pakur: मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ पाकुड़ थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है. पाकुड़ जिला परिषद उपाध्यक्ष और बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला ने पंकज मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने अपने मोबाइल नंबर 9835933904 से उन्हें बुधवार दोपहर 12.19 में व्हाट्सएप्प कॉल किया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/19406767-9f8d-4e68-9de3-7f7e11922916-722x1024.jpg"

alt="" class="wp-image-70537" width="909" height="1289"/>
पंकज मिश्रा पर दर्ज कराया गया मामला

आरोप है कि कॉल रिसीव करते ही पंकज मिश्रा ने धमकी देना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा मैं मुख्यमंत्री का राइट हैंड हूं. पहचानते हो. इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार के विरोध में सोशल मीडिया पर लिखना बंद कर दो. ज्यादा राजनीति मत करो. यह पहली और अंतिम चेतावनी है. नहीं तो आपकी जान भी जा सकती है और झूठे मुकदमे में जेल भी जा सकते हो. पंकज मिश्रा ने यह भी कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने वालों का क्या हाल होता है यह अखबार और सोशल मीडिया पर भी देख ही रहे हो.

इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-27-may-bjp-came-in-favor-of-raghuvar-cm-seeks-help-from-private-companies-hemant-government-fails-to-provide-employment-2-opinions-10-national-11-of-jharkhand-4-of-bihar-and-4-other/70497/">शाम

की न्यूज डायरी | 27 May| रघुवर के पक्ष में उतरी भाजपा | सीएम ने निजी कंपनियों से मांगी मदद | रोजगार देने के मामले में हेमंत सरकार फेल | इसके अलावा 2 ओपिनियन, 10 राष्ट्रीय, झारखंड की 11, बिहार की 4 और 4 अन्य खबरें व वीडियो

मुकेश शुक्ला ने लगाई सुरक्षा देने की गुहार

पंकज मिश्रा की धमकी के बाद मुकेश शुक्ला बेहद डरे हुए हैं उन्होंने पंकज मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार लगायी है. मुकेश शुक्ला ने कहा कि वे सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ लिखते रहते हैं. इसी वजह से उन्हें धमकी दी गई है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में क्या अब लोग अपनी बात रखने के लिए भी स्वतंत्र नहीं हैं. आखिर इतने आरोप लगने के बाद भी पंकज मिश्रा पर सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.

मुख्यमंत्री से संभल नहीं रहा है एक विधायक प्रतिनिधि- बाबूलाल

उधर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पंकज मिश्रा एक के बाद एक कारस्तानी से पूरे साहिबगंज इलाके में आतंक का पर्याय बना हुआ है. इनका नाम रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत मामले में आया. फिर वहां के एक व्यवसायी अंकुश राज-हंस, जिनका एक दारोगा के साथ बातचीत वाले वायरल मामले में भी इसी मिश्रा का नाम है. हरिजन की जमीन हथियाने समेत ऐसे अनगिनत गलत काम के इसपर आरोप लगे हैं. अब ये पाकुड़ के भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष पिंकू शुक्ला को जान मारने की धमकी दे रहा है. क्या वजह है कि आप से खुद का एक विधायक प्रतिनिधि नहीं संभल रहा? आपको बताना चाहिये.

इसे भी पढ़ें-आरोप:">https://lagatar.in/accusation-corruption-in-ranchi-bau-admission-sc-selected-in-ews-quota/70516/">आरोप:

रांची BAU के एडमिशन में चल रहा करप्शन, EWS कोटे में SC का हुआ चयन

पंकज मिश्रा पर लगाम लगाएं मुख्यमंत्री- निशिकांत दुबे

इधर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हेमंत सोरेन अपने प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर लगाम लगाइए. उसने पाकुड़ के ज़िला परिषद उपाध्यक्ष पिंकू शुक्ला को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. शशिनाथ झा नहीं दुहराया जाए.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment