से राष्ट्रीय खादी व सरस महोत्सव का आयोजन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन
आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई
राजेश कुमार ने कहा कि अनेकों बार थाना का चक्कर लगा रहा हूं. दस सितंबर को पुलिस विभाग द्वारा आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में भी अपनी पीड़ा शेयर की थी, आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने के परिणाम के बाद दो अक्टूबर की शाम करीब 7:40 बजे सभी ने शराब के नशे में झुंड में आकर मेरे गेट को जबरदस्ती खुलवाकर रुपये की मांग की, मना करने पर मारने का प्रयास किया और नीचे जाकर पांचवी बार मेरे पार्किंग स्थल में रखे गमलों को तोड़फोड़ कर पौधों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसपर राजेश ने थाना में आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब मुझे फ्लैट से भाग जाने, मेरा बिजली, पानी और सीवरेज का कनेक्शन काट देने की धमकी दी जा रही है. हमलोग काफी असुरक्षा के माहौल में मानसिक अवसाद में जी रहे हैं, तनाव व भय के कारण हमलोगों का काफी सामाजिक और आर्थिक नुकसान हो रहा है. वहीं दोषी हमारा मजाक उड़ाते हुए आराम की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं. हमें कहीं से कोई समाधान या मदद नहीं मिल रही है. मेरा परिवार मानसिक अवसाद और विकट आर्थिक परिस्थितियों से गुजर रहा है. राजेश कुमार ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/student-made-place-in-indian-national-mathematical-olympiad/">रांची:SBPS की छात्रा ने इंडियन नेशनल मैथमेटिकल ओलिंपियाड में बनाई जगह [wpse_comments_template]

Leave a Comment