Search

विजय देवरकोंडा के खिलाफ शिकायत दर्ज, लगा आदिवासियों का अपमान ..

Lagatardesk : एक्टर विजय देवरकोंडा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. हाल ही में 26 अप्रैल को हैदराबाद में आयोजित फिल्म रेट्रो के प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान आदिवासी समाज को लेकर की गई उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते मामला गरमा गया है. इस संबंध में आदिवासी वकील संघ, बापूनगर के अध्यक्ष किशनराज चौहान ने देवरकोंडा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने एक्टर पर आदिवासी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है. "> हाल ही में एक्टर विय देवरकोंडा अपनी फिल्म रेट्रो के प्री-रिलीज़ इवेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी .उन्होंने पाकिस्तान को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की ज़रूरत नहीं है.   वहां के लोग ही अपनी सरकार से इतने तंग आ चुके हैं कि वे खुद ही उनके खिलाफ खड़े हो सकते हैं. वे ऐसे लड़ते हैं जैसे 500 साल पहले आदिवासी लोग लड़ा करते थे. विजय देवरकोंडा की इस टिप्पणी पर अब विवाद खड़ा हो गया है. कई आदिवासी संगठनों ने उनके बयान को अपमानजनक बताया है और आरोप लगाया है कि उन्होंने आदिवासी समुदाय का अपमान किया है.संगठनों की मांग है कि अभिनेता सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगें. एक्टर पर कार्रवाई की मांग : आदिवासी संगठनों ने भी उनकी टिप्पणियों पर आपत्ति जताई है और उनकी निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि विजय के बयानों ने उन्हें अपमानित किया और तुरंत माफी की मांग की. रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि शिकायत पर कानूनी राय के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
Follow us on WhatsApp