Ranchi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से जुड़े एक मामले में रांची में शिकायत दर्ज की गयी है. यह शिकायत सोनिया गांधी की एक टिप्पणी को लेकर की गयी है. रांची के नामकुम की रहने वाली अंजली लकड़ा ने एसटी-एससी थाना में सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. अंजली ने अपने आवेदन में कहा है कि 31 जनवरी 2025 को संसद में बजट सत्र के अभिभाषण के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए “बोरिंग” शब्द का इस्तेमाल किया था.
योजनाबद्ध तरीके से मानसिक रूप से किया गया प्रताड़ित
थाने में दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को “बोरिंग” कहकर अपमानित किया गया. इसके अलावा सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति को “पुअर लेडी, असहाय, लाचार, गरीब महिला और थकी हुई” कहकर, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. यह अपमान भारत के सर्वोच्च पद, राष्ट्रपति और भारत के प्रथम नागरिक के प्रति सोची-समझी साजिश के तहत किया गया.
अंजली लकड़ा ने आवेदन में कहा है कि यह अपमान न केवल राष्ट्रपति का, बल्कि पूरे देश और अनुसूचित जनजाति आदिवासी समाज का अपमान है. उन्होंने अनुरोध किया है कि इस मामले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम, 1989 के अंतर्गत उचित कानूनी कार्रवाई की जाये.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3