Search

अभिनेत्री कंगना रनौत पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए साकची थाना में की शिकायत

Jamshedpur : ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएसएफ) के पूर्वी भारत प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर ने अभिनेत्री कंगना रणौत पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की साकची थाना में शुक्रवार को शिकायत की है. अभिनेत्री के उस बयान पर फेडरेशन आक्रोशित है जिसमें उसने कहा था कि देश को आजादी 2014 में मिली है. गंभीर ने इस बयान को महात्मा गांधी समेत भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जैसे हजारों शहीदों का अपमान बताया है, जिन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था. बहरहाल, साकची पुलिस ने शिकायत रिसीव करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. दो दिन पूर्व गंभीर ने अभिनेत्री को मामले में लीगल नोटिस भी भेज चुके हैं. इसे भी पढ़ें : जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhis-daughter-in-law-gave-a-challenge-to-kangna-saying-if-you-have-the-status-then-show-off-by-speaking-in-e-language-bihar/">जीतन

राम मांझी की बहू ने कंगना को दिया चैलेंज,कहा- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp