Jamshedpur : कदमा बीएमएस बीएड कॉलेज के पास स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के मामले में रविवार को श्रीश्री बजरंग संघ समिति ने कदमा थाना में अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. समिति के सदस्यों ने बताया कि इसी मंदिर से दो माह पहले हनुमान जी की सोने की आंख चोरी कर ली गई थी. इस मंदिर की दानपेटी से भी चोरी हो चुकी है. इसे भी पढ़ें : कदमा">https://lagatar.in/fire-broke-out-in-a-house-in-kadma-due-to-short-circuit-fire-brigade-did-not-reach-the-house-due-to-narrow-road/">कदमा
के एक मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, रास्ता संकरा होने के कारण घर तक नहीं पहुंचा दमकल हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के मामले में संघ के संजय सिंह ने कदमा थाना में लिखित शिकायत देकर कहा है कि अब मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की जरूरत है. इसके लिए कदमा पुलिस से पहल करने की मांग की गई है. संघ के लोगों ने पुलिस से असामाजिक तत्वों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. [wpse_comments_template]
कदमा के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में थाना में की शिकायत

Leave a Comment