Patna: बिहार के भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव एक चर्चित स्टार हैं. लेकिन इस समय एक मामले को लेकर कर चर्चा में हैं. बताया जाता है कि पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में उनके खिलाफ लिखित शिकायत की गई है. शिकायतकर्ता ने खेसारी पर धमकी देने सहित कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इस मामले पर थाना प्रभारी कैसर आलम का कहना है कि आवेदन के आधार पर शिकायतों की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की भी जायेगी.
इसे भी पढ़ें– योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मिले, कहा, शिष्टाचार भेंट थी, राष्ट्रपति से भी मिलेंगे
पैसे का है मामला
खबर है कि उनके खिलाफ किसी एड या पैसे के मामले को लेकर शिकायत की गई है. इस मामले में पुलिस ने एक्टर खेसारी लाल यादव से भी बात की है. माना जा रहा है कि प्राथमिक जांच के बाद पुलिस इस मामले में शिकायत दर्ज करेगी. बता दें कि खेसारी यादव विवादों में भी रहे हैं. कुछ दिन पहले भी खेसारी लाल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था.
इसे भी पढ़ें– रांची यूनिवर्सिटी: वोकेशनल कोर कमिटी की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
उसमें उन्होंने उन लोगों को आगाह किया है कि जो लोग उनके नाम का इस्तेमाल कर गलत न्यूज चलाते हैं, या उनके पोस्ट पर गालियां देकर कमेंट करते हैं. वह उनको ही नहीं बल्कि उनके पूरे खानदान की वाट लगा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि उनकी परमिशन के बिना उनके नाम, उनकी फोटो और आवाज को लेकर कोई निगेटिव न्यूज चलाई तो अच्छा नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें– रांची-दरभंगा के लिए चार विमान सेवाओं की होगी शुरुआत, एयर एशिया और स्पाइस जेट भी शुरू कर सकती उड़ान