Search

बर्मामाइंस मिल्स एंड गोडाउन एरिया में सड़क अतिक्रमण की सीओ से शिकायत

Jamshedpur : बर्मामाइंस मिल्स एंड गोडाउन एरिया की सड़कों का अतिक्रमण करने की शिकायत सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह ने जमशेदपुर के अंचलाधिकारी (सीओ) से की है. शिकायत में उन्होंने लकड़ी कारोबारी साहू टिम्बर और अन्य द्वारा सड़क पर लकड़ियों का भंडारण करने का आरोप लगाया. सड़क अतिक्रमण होने से आवागमन में दिक्कत होती है. उन्होंने इसकी जांच करवा कर कारोबारियों से जुर्माना वसूलने और कार्रवाई करने की मांग की. संस्था के अध्यक्ष मनजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि बर्मामाइंस मिल्स एंड गोडाउन एरिया में कई टिम्बर संचालक हैं. वे लोग सड़कों का इस्तेमाल गोदाम के रूप में करते हैं. सड़कों पर लकड़ियों का ढेर रखने से सड़कें संकरी हो गई हैं. चारपहिया गाड़ियों के आने-जाने में परेशानी होती है. साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/manoj-mishra-of-jamshedpur-became-a-household-name-by-singing-om-namah-shivay-in-devon-ke-dev-mahadev-serial/">जमशेदपुर

के मनोज मिश्रा देवों के देव महादेव सीरियल में ऊँ नमः शिवाय गाकर घर-घर में छा गए

सड़क किनारे की खाली भूमि पर पेड़-पौधे लगाने की मांग

मंजीत कमार मिश्रा ने वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि सड़कों के किनारे सरकार की जमीनें हैं. इनका अतिक्रमण कर कारोबार किया जा रहा है. उक्त जमीनों की घेराबंदी कर वहां पेड़-पौधे लगाना चाहिए, जिससे हरियाली के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले. उन्होंने कहा कि इस मामले से पहले भी प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ज्ञापन की प्रतिलिपि उपायुक्त और एसडीओ को भी सौंपी गई है. प्रतिनिधिमंडल में महेश पासवान, आनंद कुमार, जीत आर्या, समीर कुमार, अनिल सिंह आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp