Search

पिछले 10 वर्षों से बंगला भट्ठा के अवैध संचालन को लेकर डीसी से की शिकायत

Ranchi: पिछले 10 वर्षों से बंगला भट्ठा का अवैध संचालन को लेकर डीसी से शिकायत की गई है. यह शिकायत रामगढ़ जिले के पतरातु स्थित साह कॉलोनी गांधी नगर निवासी मनीष कुमार ने किया हैं. रामगढ़ डीसी से किए गए शिकायत में कहा गया है कि पतरातु थाना क्षेत्र में अवैध बंगला भ‌ट्ठो का संचालन किया जा रहा है. लाइन पार बरवाटोला और किड़ीगड़ा के बीच धुब जगह पर पिछले 10 वर्षों से बंगला भट्ठा का संचालन किया जा रहा है. इससे पूर्व एक नेशनल ग्रीन ट्यूबलन स्टेन जॉन बेंच कोलकाता जिसका वाद संख्या 110/2015/EZ था, जिसमें एनजीटी के बेंच में अवैध भ‌ट्ठों के रोक के लिए झारखंड सरकार के मुख्य सचिव, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद झारखंड, झारखंड के सारे जिलो के डीसी दिशा निर्देश दिये थे. जिसमें कहा गया था कि किन परिस्थिति और किनके संरक्षण में ऐसे अवैध बंगला भट्ठों का संचलान हो रहा है, इसकी जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाये. ऐसे अवैध भट्ठों, जिससे सरकार के राजस्व एवं पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-elections-rahul-gandhi-also-in-aaps-list-of-dishonest-people-pravesh-verma-made-kejriwals-cutout-take-a-bath-in-yamuna/">दिल्ली

चुनाव : आप की बेईमानों वाली लिस्ट में राहुल गांधी भी… प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के कटआउट को यमुना स्नान कराया…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp