Search

उपायुक्‍त से की करनडीह में गलत आय प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/karandih-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur: अखिल झारखंड छात्र संघ ने मंगलवार उपायुक्त को पूर्वी सिंहभूम ज़िले में शिक्षा संबंधी गतिविधियों में सुधार के संबंध में ज्ञापन सौंपा और करनडीह प्रखंड में सही ढंग से आय प्रमाणपत्र नहीं बनाने की शिकायत की. छात्र संघ ने ज्ञापन में विद्यालयों में आरटीई के माध्यम से होने बाले नामांकन पर भी चर्चा की.

गलत आय प्रमाण पत्र देने से शिक्षा से वंचित रह जाते हैं गरीब छात्र

संघ ने ज्ञापन में कहा कि गरीब  परिवार 72 हजार सालाना का आय प्रमाण पत्र दिखा कर ही जिला शिक्षा विभाग से प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. परंतु वर्तमान में ऐसा देखने को मिल रहा है कि परिवारों द्वारा 60 हजार से 72 हजार का आवेदन डालने के बाद करनडीह ब्लॉक ऑफिस के फील्ड अफसर इसे 75 हजार और 85 हजार का आय प्रमाण पत्र बना कर सौंप रहे हैं. इस गलती के कारण गरीब परिवार के छात्र नामांकन फॉर्म से भी वंचित रह जा रहे हैं. फील्ड अफसर की इस गलती के कारण सैकड़ों गरीब छात्रों का भविष्य अंधकार में लटक गया है. इस तरह की गड़बड़ी से छात्रों का भविष्य खराब न हो इसकी संघ ने उपायुक्त से मांग की है. ज्ञापन देने में कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक , प्रदेश सचिव दीपक पांडेय ,राजेश महतो ,कुंदन यादव ,पंकज गिरी , रमेश कुमार उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp