Search

भाजपा परसुडीह मंडल के पूर्व अध्यक्ष पंकज सिन्हा व मुखिया कंचन तिग्गा की निर्वाचन आयोग से शिकायत

[caption id="attachment_202229" align="aligncenter" width="201"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/16-kanchan-tigga-201x300.jpg"

alt="" width="201" height="300" /> कंचन तिग्‍गा[/caption] Jamshedpur: पंचायत चुनाव में परिसीमन के कारण सीटों के आरक्षण में हुए बदलाव ने कई संभावित प्रत्याशियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. जिसे देखते हुए ऐसे लोग गलत हथकंडा अपनाकर अपना निर्वाचन क्षेत्र बदल रहे हैं. आरोप है कि ऐसे लोगों में भाजपा के परसुडीह मंडल के पूर्व अध्यक्ष पंकज सिन्हा एवं पश्चिमी कालीमाटी के वर्तमान मुखिया कंचन तिग्गा शामिल हैं. इन दोनों की शिकायत जिला परिषद 07 की सदस्य राखी गुहा ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त से की है.  जिला निर्वाची पदाधिकारी ने निर्वाचन शाखा को इसकी जांच कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. [caption id="attachment_202230" align="aligncenter" width="186"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/16-pankaj-sinha-186x300.jpg"

alt="" width="186" height="300" /> पंकज सिन्‍हा[/caption]

 गलत दस्तावेज तैयार कर सगे-संबंधियों के आवासीय पते पर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा रहे 

अपनी शिकायत में राखी गुहा ने कहा है कि पंचायत चुनाव में परिसीमन के कारण सीटों के आरक्षण में हुए बदलाव से कई सारे लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए अपना पंचायत बदल रहे हैं. ऐसे लोग गलत तरीके से दस्तावेज तैयार कर अपने सगे-संबंधियों के आवासीय पते के आधार पर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा रहे हैं. ऐसे लोगों में भारतीय जनता पार्टी परसुडीह मंडल के पूर्व अध्यक्ष पंकज सिन्हा तथा पश्चिमी कालीमाटी पंचायत के वर्तमान मुखिया कंचन तिग्गा शामिल हैं. पंकज सिन्हा जिला परिषद संख्या 09 के पूर्वी हलुदबनी पंचायत में रहते हैं. परिसीमन के कारण सीटों के आरक्षण में उक्त जिप निर्वाचन क्षेत्र महिला आरक्षित (अन्य) हो गया है. जिसके कारण पंकज सिन्हा (पिता-स्व. भारत प्रसाद) नियमों का उल्लंघन कर जिला परिषद निर्वाचन संख्या 07 में स्थित पूर्वी किताडीह पंचायत में अपना दर्ज करवा रहे हैं. इसी तरह पश्चिमी कालीमाटी पंचायत के वर्तमान मुखिया कंचन तिग्गा ने भी अपने पंचायत के आऱक्षण में बदलाव के कारण गलत तरीके से दक्षिणी कालीमाटी पंचायत में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

मुख्यमंत्री सचिवालय में भी की थी शिकायत, बीडीओ व सीओ करेंगे जांच

जिप सदस्य राखी गुहा ने इस तरह का कृत्य करने वाले लोगों का नाम दूसरे पंचायत में दर्ज मतदाता सूची से हटाने तथा कार्रवाई की मांग की. ज्ञातव्य हो कि राखी गुहा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सचिवालय में की थी. वहां से भी इस मामले की जांच रिपोर्ट मांगी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस मामले की गहन जांच का निर्देश दिया है. पूर्वी हलुदबनी पंचायत जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. उक्त विधानसभा के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआऱओ) जमशेदपुर के बीडीओ प्रणीण कुमार है. जबकि पूर्वी किताडीह पंचायत पोटका विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. जिसके एईआऱओ अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव हैं. दोनो अधिकारियों को इस मामले की स्वयं गहन जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp