Dhanbad : महिला थाने में रोज की तरह 27 मई को फरियादी जुटे. घंटों इंतजार किया. पर पुलिस वाले चुनावी ड्यूटी में व्यस्त थे. एक समय तो महिला फरियादियों की लंबी कतार लग गई. पंचायत चुनाव के लिए थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी, साथ ही जिले के एकमात्र महिला थाना के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लग गई. इसका असर वहां प्रतिदिन आने वाले फरियादियों पर पड़ा. फरियदी सुबह 8 बजे से बैठे थे. लेकिन, उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं था. महिला थाना पहुंची फरियादी सुमन देवी [काल्पनिक नाम] ने बताया कि वह राजगंज से सुबह 8 बजे पहुंच गई, तब से थाना के बाहर बैठी हैं, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं. दो दर्जन से अधिक फरियादी महिला थाना का चक्कर लगाते रहे. महिला थाना में एक एसआई थी. उन्होंने आवेदन लेकर सभी को भेज दिया.
यह भी पढ़ें: आधुनिक देश के अंदर प्राचीन राष्ट्र का निर्माण !