बैंकों और ग्रामीण बैंकों में ही है. यदि आपका खाता भी इन्हीं बैंकों में है, तो यह खबर आपके लिए है. अगर आपका अगले कुछ दिनों में बैंक का कुछ काम है, तो उसे आज ही निबटा लें. क्योंकि कल से लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
चार दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंक की यह बंदी साप्ताहिक छुट्टी और हड़ताल की वजह से होगी. इसे भी पढ़े :भारत">https://lagatar.in/india-is-no-longer-a-democratic-country-rahul-gandhi-cited-freedom-house-and-v-democracy-report/36555/">भारत
लोकतांत्रिक देश नहीं रहा, राहुल गांधी ने फ्रीडम हाउस और वी-डेमोक्रेसी की रिपोर्ट का हवाला दिया
कल से लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
4 दिन बंद रहेंगे बैंक
आज यानी शुक्रवार को बैंक तो खुला है. लेकिन इसके बाद अगले 4 दिन तक लगातार">https://lagatar.in/">लगातारबैंक बंद रहेंगे. 13 मार्च को महीना का दूसरा शनिवार है, इसके कारण बैंक बंद रहेंगे. 14 मार्च को तो रविवार सार्वजनिक छुट्टी है. इसके बाद 15 और16 मार्च यानी सोमवार और मंगलवार को बैंक हड़ताल है. इस हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें ग्रामीण बैंक भी शामिल हो गये हैं. ग्राहकों के पास अपने काम को पूरा करने का समय है. इसे भी पढ़े :Corona">https://lagatar.in/corona-update-25-new-patients-found-in-ranchi-511-active-cases/36535/">Corona
update : रांची में मिले 25 नये मरीज, 511 एक्टिव केस
निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मी दो दिनों के हडताल पर
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सरकारी कंपनियों पर केंद्र सरकार की नीति के विरोध में बैंक कर्मियों का हडताल है. सरकार की बैंक बेचने की नीति के विरोध में बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के यूनियन ने आगामी 15 और 16 मार्च को हड़ताल पर जाने की नोटिस पहले ही दे दी है. हडताल का आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने किया है. इसमें कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लगभग सभी संगठन शामिल हैं. इसे भी पढ़े :RSS">https://lagatar.in/tribal-leaders-ready-to-put-dust-on-rss-earnings/36554/">RSSकी कमाई पर धूल डालने को तैयार आदिवासी नेता
ग्रामीण बैंक भी हडताल में आये साथ
पीएसयू बैंकों के हड़ताल का आह्वान का साथ ग्रामीण बैंक भी दे रहे हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ रीजनल रूरल बैंक यूनियंस के प्रवक्ता शिवशंकर द्विवेदी ने बताया कि 15 और 16 मार्च को सरकार के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ सभी बैंक तथा बीमा प्रतिष्ठान में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर जायेंगे. इसे भी पढ़े : 16">https://lagatar.in/kalyan-jewelers-ipo-to-open-on-march-161175-crore-fund-raising-target/36547/">16मार्च को खुलेगा Kalyan Jewellers का IPO, 1175 करोड़ फंड जुटाने का लक्ष्य
`युवा हल्लाबोल` भी बैंक कर्मियों का हडताल में देंगे साथ
`युवा हल्लाबोल` ने भी पहली बार बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया है. `युवा हल्लाबोल` भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और युवाओं की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करने वाला संगठन है. युवा हल्लाबोल के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम के अनुसार, देश भर के बैंकों में 15 और 16 मार्च को होने वाली हड़ताल में युवा वर्ग भी शामिल होंगे. युवाओं ने नौ मार्च से ही ट्विटर पर `हम देश नहीं बिकने देंगे` हैशटैग के जरिये निजीकरण के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय संपत्तियों को धडल्ले से बेच रही है. इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं. इसे भी पढ़े :ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjees-health-improves-special-observer-of-election-commission-will-visit-nandigram-today/36536/">ममताबनर्जी के स्वास्थ्य में सुधार, चुनाव आयोग के स्पेशल ऑब्जर्वर आज नंदीग्राम जायेंगे

Leave a Comment