Search

7 दिन में निपटाएं लंबित काम, वरना होगी सख्त कार्रवाई – DC भजन्त्री

Ranchi  : समाहरणालय में आज उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में अंचल निरीक्षक और राजस्व उप निरीक्षकों की एक अहम बैठक हुई. बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि दाखिल-खारिज, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, सीमांकन और ऑर्डर जनरेशन जैसे सभी लंबित मामलों का निपटारा 7 दिनों के भीतर कर लिया जाए. उपायुक्त ने कहा कि आम जनता को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए जरूरी है कि काम में न केवल रफ्तार हो, बल्कि गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाए   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-3-4.gif"

alt="" width="600" height="400" />   दलालों पर होगी सख्त कार्रवाई : बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी हालत में उनके दफ्तर में दलाल या बिचौलिये नजर नहीं आने चाहिए. यदि किसी दफ्तर में दलाल दिखाई देते हैं तो तत्काल कार्रवाई की जाए   शिकायत करें -नाम रहेगा गुप्त : प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को किसी भी सरकारी कार्यालय में दलाल दिखे तो वे अबुआ साथी हेल्पलाइन नंबर 9430328080 पर इसकी शिकायत कर सकते हैं. शिकायतकर्ता का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा.उपायुक्त भजन्त्री ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता पारदर्शिता और जवाबदेही है, और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-5-3.gif"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp