Ranchi: पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने मंगलवार को निर्माणाधीन सिरमटोली- मेकन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. इस दौरान विभाग के वरीय अभियंता भी उनके साथ थे. प्रधान सचिव ने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और निर्माणकर्ता एजेंसी एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 15 मार्च तक हर हाल में पूरा किया जाए.
इसके अलावा उन्होंने सिरमटोली से कांटाटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया और निर्माणकर्ता एजेंसी डीआरए को फरवरी के अंत तक कार्य शुरू करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें –प्रमाण-पत्र केवल एक डिग्री नहीं, बल्कि ज्ञान, प्रतिबद्धता व उत्तरदायित्व का प्रमाण है – राज्यपाल
डीआरएम से बातचीत कर शीघ्र ब्लॉक देने का आग्रह
पथ निर्माण विभाग के वरीय अभियंता प्रधान सचिव को पुराने हाईकोर्ट की ओर बने रैंप से लेकर रेलवे लाइन के ऊपर हाल में बने स्टे केबल ब्रिज तक लेकर गए. वहां से प्रधान सचिव ने स्टे केबल ब्रिज का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि फ्लाईओवर के सुदृढ़ता की वैज्ञानिक जांच के लिए जल्द से जल्द स्टे केबल ब्रिज पर बने सेगमेंट गडर पर एक परत बिटुमिन से कालीकरण किया जाए.
इसके लिए रेलवे से ब्लॉक की आवश्यकता होगी. श्री कुमार ने इसके लिए रेलवे के डीआरएम से बातचीत कर शीघ्र ब्लॉक देने का आग्रह किया और उम्मीद जताई कि एक या दो दिनों में रेलवे से ब्लॉक मिल जाएगा.
राजेंद्र चौक के गोलंबर में आकर्षक पौधे लगाने का निर्देश
रेलवे स्टे केबल ब्रिज का मुआयना करने के बाद प्रधान सचिव पटेल चौक पहुंचे. जहां उन्होंने स्टे केबल ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर जाकर निर्माण कार्य की बारीकियों का निरीक्षण किया. इसके बाद वे राजेंद्र चौक गए, जहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे पौध रोपण की प्रक्रिया देखी. उन्होंने राजेंद्र चौक के गोलंबर में आकर्षक पौधे लगाने का निर्देश दिया. एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर टीबी सिंह को प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि युद्धस्तर पर काम करते हुए 15 मार्च तक सभी कार्यों को पूरा किया जाए.
सिरमटोली से कांटाटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर का निरीक्षण
प्रधान सचिव ने सिरमटोली से कांटाटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्हें बताया गया कि फ्लाईओवर के जियोटेक के माध्यम से मिट्टी की जांच के लिए बोरिंग का काम पूरा कर लिया गया है.
साथ ही सरना स्थल को बचाते हुए नए क्रॉस आर्म डिज़ाइन पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि नया डिजाइन जल्द से जल्द स्वीकृत कराकर फरवरी के अंत तक काम शुरू किया जाए. इस दौरान ओएसडी विजय कुमार, पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख संजय कुजूर, मुख्य अभियंता मनोहर कुमार और कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार कच्छप भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –इंटक की बैठक में कोयला खानों को पूंजीपतियों को सौंपने का विरोध, मजदूर नीति की निंदा