Search

समाज कल्याण की योजनाओं को समय पर पूरा करें : लातेहार डीसी

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने सोमवार को जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने विभाग की प्रमुख योजनाओं की प्रगति, पोषण सेवाओं की स्थिति व आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी ली. संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाते हुए योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि बच्चों के संरक्षण से जुड़े कार्यों पर विशेष ध्यान दें. कहीं चूक न हो इसका ख्याल रखें. 


उन्होंने मुख्य रूप से पोषण ट्रैकर, समर कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति, सेविका सहायिका की रिक्तियां, आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत संरचना, बाल संरक्षण समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व सीडीपीओ को समय पर लक्ष्य प्राप्ति के लिए दिशा-निर्देश दिए. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी दी कि पूरक पोषाहार का वितरण अगस्त माह तक पूर्ण कर लिया गया है. इस पर डीसी ने कहा कि आगामी महीनों के वितरण में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए.


 सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा करते हुए डीसी ने सभी विद्यालयों से किशोरियों की संख्या का आकलन कर अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया. कहा कि योजना का लाभ जिले की प्रत्येक पात्र किशोरी तक पहुंचाना प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त सेविका, सहायिका के पदों पर आगामी 15 दिनों में नियुक्ति करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सैयद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य  पदाधिकारी उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp