पांच मवेशी लदा पिकअप जब्त, तीन गिरफ्तार
alt="" width="600" height="400" /> जयनगर थाना क्षेत्र के कटहाडीह गांव से चार सौ मीटर आगे पांच मवेशी लदे पिकअप को गुरुवार को जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, जयनगर पुलिस को देख पिकअप चालक ने चकमा देकर भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने खदेड़ कर पिकअप को रोकवाया. जयनगर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान तिलैया थाना क्षेत्र के भदोडीह निवासी मेहताब कुरैशी, आश्रम बायपास रोड संतोष पटेल और बिहार के शेखपुरा जिला अंतर्गत कसार थाना क्षेत्र के चुरवल गांव निवासी आरिफ कुरैशी के रूप में की गई है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हिन्दी प्रत्येक भाषा से ज्यादा समृद्ध : रंजन
alt="" width="600" height="400" /> द हेरिटेज एकेडमी, डोमचांच में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत सप्ताह भर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य रंजन कुमार सिंह ने राष्ट्रकवि नामधारी सिंह दिनकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी प्रत्येक भाषा से ज्यादा समृद्ध है और यह वैश्विक भाषा बन चुकी है. इसमें हमारी संस्कृति और भारतीयता परिलक्षित होती है. हिंदी का इतिहास एक हजार वर्ष से भी ज्यादा पुराना है. वहीं, निदेशक उमेश सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा एक अप्रतिम भाषा है, जो राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने के लिए सेतु का काम करती है.
हिंदी बोलने पर गर्व करें भारतीय : अविनाश
alt="" width="600" height="400" /> ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाया गया. बीएड प्रशिक्षु ज्योति प्रसाद ने कॉलेज के सचिव अविनाश कुमार सेठ, उपनिदेशिका डॉ. संजिता कुमारी एवं सभी सहायक प्राध्यापकों का स्वागत किया. सचिव ने संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी हमारे देश का गौरव बढ़ाती है. सभी भारतीयों को हिंदी बोलने पर गर्व होना चाहिए. वहीं, डॉ. संजीता ने कहा कि भाषाओं में हिंदी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. यह भाषा भारतीयों के जीवन में अपने विचारों को व्यक्त करने का माध्यम है. इस अवसर पर बीएड सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं ने हाउस वाइज पीपीटी प्रेजेंटेशन दिया. जिसमें प्रथम स्थान विवेकानंद हाउस, द्वितीय स्थान रूसो हाउस और अरस्तु हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को पुरस्कार के रूप में नगद धनराशि प्रदान की गई. साथ ही बीएड सत्र 2022-24 के अगस्त माह के लिए राधाकृष्णन सदन को सर्वोत्तम सदन का पुरस्कार दिया गया. मौके पर सहायक प्राध्यापक संजीत कुमार, अनिल कुमार, शिक्षकेतर कर्मचारी सुचित कुमार शर्मा सहित सभी प्रशिक्षु मौजूद थे.
हिंदी सिर्फ भाषा नहीं, अपितु अभिव्यक्ति का माध्यम
alt="" width="600" height="400" /> कोडरमा के चेचई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट मे हिंदी दिवस के अवसर पर ‘हिंदी के अतीत व वर्तमान’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छठी से लेकर दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. बच्चों ने बारी-बारी से हिंदी की बारिकी व देश में हिंदी के स्थान व उपयोगिता पर भाषण दिया. साथ ही हिंदी के प्रति कवियों व साहित्यकारों के योगदान को भी याद किया गया. भाषण प्रतियोगिता में कक्षा दशम की क्वीटी गुप्ता ने प्रथम, अष्टम की सलोनी यादव ने द्वितीय व सप्तम की शमा परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पाठ्य समाग्री देकर सम्मानित किया गया. निर्णायक की भूमिका में हिंदी शिक्षक उत्तम कुमार व सुचित्रा सिन्हा रहे. वहीं अपने संबोधन में निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि हिंदी सिर्फ भाषा नहीं, अपितु अभिव्यक्ति का माध्यम है. यह पूरे देश को एक सूत्र मे बांध कर रखती है. इसे भी पढ़ें : दिल्लीः">https://lagatar.in/delhi-shibu-sorens-health-improving-cm-hemant-is-also-with-him/">दिल्लीः
शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, सीएम हेमंत भी हैं साथ [wpse_comments_template]
Leave a Comment