Search

समन्‍वय स्‍थापित कर योजनाओं को पूरा करें: डीसी लातेहार

Latehar: डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने सोमवार को समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की बैठक की. उपायुक्त ने जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर योजनाओं का  क्रियान्वयन करने एवं उसमें आ रही बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्‍त ने जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्‍होंने छात्रवृत्ति व पोशाक योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अलावा पीएम-जनमन, सड़क निर्माण और मनरेगा की योजनाओं की जानकारी ली. उन्‍होंने समय पर कार्यों को पूरा करनेक निर्देश दिया. विकास योजना के समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्माणाधीन सीएचसी, आंगनबाड़ी समेत अन्य निर्माण कार्य की समीक्षा की. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को सीएचसी, आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यकता के अनुसार विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में जनसेतु एप्प पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में  लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति विभाग, वन प्रमंडल, नगर पंचायत, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धियों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुकों तक ससमय पहुंचे इसे सुनिश्चित करें. बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- उमर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-assembly-tributes-paid-to-26-people-killed-in-terrorist-attacks/">उमर

अब्दुल्ला ने विस में कहा, आतंकी हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया
Follow us on WhatsApp