पीसीसी सड़क का होगा निर्माण
शिलान्यास के दौरान उन्होंने बताया कि 21.90 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. इधर, अपरिहार्य कारणों से मेयर वार्ड-47 में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाईं. स्थानीय पार्षद कविता सांगा ने दो योजनाओं का शिलान्यास किया. वार्ड-47 के जोरार दिविन नगर में 57.97 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. इसके अलावा पुरुलिया रोड नामकुम से पाहन टोली होते हुए वार्ड कार्यालय तक 53 लाख 86 हजार दो सौ रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा.मेयर ने अधिकारियों को निर्माण कार्य को लेकर दिया निर्देश
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि रांची नगर निगम क्षेत्र में सड़क व नाली निर्माण से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास किया रहा है. संवेदक गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करें. साथ ही अभियंत्रण शाखा के अधिकारी समय- समय पर संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहें, ताकि सड़क व नाली निर्माण से संबंधित कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो.ये रहे मौजूद
इस अवसर पर हटिया विधायक नवीन जयसवाल, रांची नगर निगम के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय एवं वार्ड 36 की पार्षद सविता कुजूर मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/air-quality-monitoring-devices-will-be-installed-in-ranchi-city/">रांचीशहर में लगाये जायेंगे एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग डिवाइस [wpse_comments_template]

Leave a Comment