Search

नगर निकाय चुनाव से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करें: रामगढ़ डीसी

Ramgarh : रामगढ़ जिला प्रशासन नगर निकाय (पालिका) चुनाव की तैयारी में जुट गया है. इसी क्रम में डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि निकाय चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता, सजगता व जिम्मेदारी के साथ करना होगा. उन्होंने चुनाव से संबंधित कार्यों को समयबद्ध व प्रभावी ढंग से पूर्ण करने के लिए जरूरी  दिशा-निर्देश दिए.

 

उन्होंने सभी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों का संयुक्त रूप से निरीक्षण करें. मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालय, रैंप सहित अन्य जरूरी सुविधाओं की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट जिला कार्याल को उपलब्ध कराएं. साथ ही रूट चार्ट से संबंधित रिपोर्ट भी समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

 

उप निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता ने एफएसटी, वीएसटी व एसएसटी टीमों के गठन और उनके कार्यों को लेकर अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा. डीसी ने कहा कि सभी कोषांगों को चुनाव संबंधी मार्गदर्शिका उपलब्ध कराई जा रही है. सभी कोषांगों के अधिकारी मार्गदर्शिका का गहन अध्ययन कर उसके अनुरूप कार्यों को संपन्न करें. किसी प्रकार की शंका होने पर अपने वरीय अधिकारियों से तुरंत संपर्क कर उसका समाधान करें. बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता सहित सभी कोषांगों के पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp