: विधायक मंगल कालिंदी ने निजी खर्च पर 9 लड़कियों का कॉलेज में कराया दाखिला
छड़वा डैम से लगभग 70 हजार घरों को तीन माह के अंदर जलापूर्ति करने का निर्देश
सांसद ने अमृत योजना के तहत नगर निगम इलाकों में हर घर नल से जल आपूर्ति में संबंधित कार्यकारी एजेंसी को घरों तक सर्विस कनेक्शन की गति लाने का निर्देश दिया. इस क्रम में छड़वा जलाशय से लगभग 70 हजार घरों को अगले तीन माह के अंदर जलापूर्ति करने का निर्देश दिया. कोनार जलापूर्ति योजना के विभिन्न आयामों के कार्यों पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया. जल नल योजना से निर्माणाधीन बोरिंग पाइपलाइन की गुणवत्ता आदि की शिकयतों के संदर्भ में अध्यक्ष ने उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रखंडवार जनप्रतिनिधियों को समाहित करते हुए जांच कमिटी के माध्यम से सभी योजनाओं का जांच करने का निर्देश दिया.जलाशयों के अतिक्रमण पर प्राथमिकी दर्ज करें : सांसद
नगर निगम एवं जिला के अन्य क्षेत्रो के जलाशयों, तालाबों पर हो रहे लगातार अतिक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए सांसद ने रोक लगाने एवं कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा स्थानीय प्रशासन वैसे सभी जगहों का सर्वे कराए और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में अतिक्रमणकरियों, माफियाओं पर एफआईआर दर्ज करें.शहरी क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश
विद्युत विभाग से बिजली आपूर्ति संबंधी जानकारी ली. सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यालयों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को सुगम तथा निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए गए. मौके पर सांसद ने कहा कि खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने की प्रक्रिया में ज्यादा वक्त लगता है, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए इस प्रक्रिया में लगने वाले समय में कमी लाएं. बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर बदली प्रक्रिया में शहरी क्षेत्र में अधिकतम 48 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम एक सप्ताह के अंदर यह प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली जाय .इसके अलावा विद्युत विहीन गांव तक बिजली पहुंचाने में आ रही बाधाओं के समाधान के लिए वन विभाग एवं बिजली विभाग के साथ समन्वय के लिए उपायुक्त को बैठक अयोजित करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें :केंद्र">https://lagatar.in/center-gets-maximum-revenue-from-jharkhand-then-we-are-counted-among-backward-states-hemant-soren/">केंद्रको सबसे अधिक रेवेन्यू झारखंड से, फिर हमारी गिनती पिछड़े राज्यों में : हेमंत सोरेन
सदर विधायक ने उठाया जमीन संबंधित मामला
सदर विधायक ने अवधूत आश्रम सहित अन्य सरकारी भूमि पर भू माफियाओं की ओर से अवैध खरीद बिक्री पर रोक लगाने एवं संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की.विभिन्न योजनाओं पर समीक्षा के बाद निर्देश
कुसुम योजना की समीक्षा के क्रम में सांसद ने विभागीय अधिकारी को लाभुक के चयन में पारदर्शिता बरतने एवं संवेदनशीलता के कार्य करने का निर्देश दिया. आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में गरीबों के हक का अनाज समय पर और सही वजन में मिले, इसके लिए लाभुकों का शिकायत सुविधा की जानकारी हर पीडीएस दुकान पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था हो एवं लाभुकों के अधिकारों के साथ हेराफेरी करने वाले पीडीएस के दुकानदारों पर सतर्कता समिति को सक्रिय कर कारवाई सुनिश्चित करें.बरकट्ठा विधायक ने उठाया भू-अर्जन का मामला
भू-अर्जन एनएचएआई सड़क निर्माण के क्रम में केशरहिंद जमीन पर लंबे समय से बने मकान का मुआवजा देने को लेकर बरकट्ठा विधायक ने मामला उठाया. किसानों को राहत पहुंचाने के दृष्टिकोण से संचालित योजना किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में अबतक कृषकों के आच्छादन की स्थिति की जानकारी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक से ली. अध्यक्ष ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है इसलिए हमारे अन्नदाता के कल्याण के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कोताई न बरतें योग्य कृषकों को हरसंभव उनका लाभ मिले. इसे भी पढ़ें :कुवैत">https://lagatar.in/migrant-laborer-of-vishnugarh-stranded-in-kuwait-pleaded-for-help/">कुवैतमें फंसे विष्णुगढ़ के प्रवासी मजदूर ने लगाई मदद की गुहार
Leave a Comment